दिवाली (diwali 2018) पर घर में सुख, संपत्ति एवं खुशहाली के लिए और घर पर मां लक्ष्मी के आगमन के लिए लोग अपने घर की साफ-सफाई करते हैं. ऐसा करने से जहां घर में सकारात्मकता आती है वहीँ घर में मां लक्ष्मी की कृपा भी बरसती है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि दिवाली से पहले किन चीजों को करना है घर से बाहर ताकि आपके घर में बनी रहे खुशहाली और बरसता रहे पैसा.
दिवाली पर सीढ़ियों के नीचे सफाई करें. ज्यादातर घर का कूड़ा कबाड़ा सीढ़ियों के नीचे जमा करते जाते हैं जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आ जाती है.
वास्तु के मुताबिक़, खराब घड़ी अपने घर की प्रगति को रोक देती है. अगर आपके घर भी ऐसी ही कोई घड़ी है तो दीवाली से पहले उसे घर से निकाल दें.
दिवाली से पहले पुराने जूते, चप्पलों को घर से निकाल दें. पुराने जूते चप्पलों की वजह से सकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर रहती हैं.
खराब हो चुके बिजली के सामान जैसे आयरन, फ्रिज टीवी को भी दिवाली से पहले घर से निकाल दें, ऐसे सामान आपकी उन्नति में बाधक होते हैं.
भगवान की खंडित मूर्तियां या फटी हुई तस्वीरें घर में रखना अच्छा नहीं माना जाता है. दिवाली से पहले ऐसी मूर्तियों अथवा तस्वीरों को घर से बाहर किसी पवित्र जगह पर रख दें या विसर्जित कर दें.
टूटा हुआ शीशा अपशगुन की निशानी माना जाता है. दिवाली से पहले टूटे हुए शीशों को घर से बाहर करें. यदि घर के खिड़की या दरवाजों के शीशे टूट गए हैं तो इसे भी बदलवा दें.
वास्तु के अनुसार, छत को एकदम साफ़ सुथरा रखना चाहिए. इसलिए सिवाली से पहले छत पर पड़े कूड़े कबाड़े को या तो फेंक दें या जला दें.
दिवाली से पहले सभी टूटे-फूटे बर्तनों को घर से बाहर कर दें. टूटे फूटे बर्तन में खाना खाना बेहद अशुभ माना जाता है.
दिवाली के दिन अपने पर्स की भी सफाई करें. ज़्यादातर हम कई दिनों तक बिना जरूरत के बैग में गैर-जरूरी चीजों को रखे रहते हैं जोकि नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है.