DIY Gel Eyeliner For Smokey Eye- स्मोकी आई मेकअप आज ट्रेंड बन चुका है. स्मोकी आईज वाकई काफी नशीली और खूबसूरत लगती हैं. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी और यूथ गर्ल्स भी इस ट्रेंड को बखूबी अपना रही हैं. लेकिन कई बार आई मेकअप के ठीक चुनाव ना कर पाने के कारण या भी फेवरेट आईशेडो के ना मिल पाने के कारण आंखों की खूबसूरती पर पानी फिर जाता है. आज हम आपको स्मोकी आई मेकअप के लिए कुछ बेसिक DIY स्मोकी जेल आइलाइनर घर पर ही बनाना बताएंगे ताकि आप अपने मनपसंद कलर का आई शैडो खुद ही अपने घर पर तैयार कर सकें और वो भी अपने बजट में... (साभार: shutterstock)
DIY स्मोकी आई मेकअप बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:
आईशैडो (पाउडर फॉर्म में)
1/2 चम्मच पेट्रोलियम जेली
DIY स्मोकी जेल आइलाइनर बनाने का तरीका:
स्टेप 1- DIY स्मोकी जेल आइलाइनर बनाने के लिए सबसे पहले अपने फेवरेट आईशैडो शेड को उठाएं और इसे पाउडर बना लें. आइशैडो को लूज फॉर्म में करने के लिए बटर नाइफ या टूथपिक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
स्टेप 3- अब मिक्सिंग सरफेस या कंटेनर में जहां आपने आईशैडो रखा है थोड़ी मात्रा में पेट्रोलियम जेली डालें.
स्टेप 4-आईशैडो और पेट्रोलियम को अच्छे से मिक्स करें और ज़रूरत पड़ने पर मिश्रण में एक्स्ट्रा आईशैडो मिलाते रहें..
ऐसे करें इस्तेमाल:
ब्रश का इस्तेमाल करते हुए इस जेल आइलाइनर को अपनी आंखों पर लगाएं. अगर आप स्मोकी आई लुक पाना चाहती हैं तो इसे जरूर आजमायें और अपनी खूबसूरत नशीली आंखों का जादू चलाएं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)