हम जब किसी के प्यार में होते हैं तो अक्सर ये तो समझ ही नहीं पाते कि सामने वाला शख्स भी हमें प्यार करता है या नहीं? हमें बस ये मानकर चलते हैं कि वो शख्स भी हमारे लिए वही फीलिंग्स रखता है जो हम उसके लिए रखते हैं. मगर हर बार ऐसा हो ये जरूरी नहीं होता. इसलिए इस वैलेंटाइन डे पर हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी बातें, जिनको अगर आप ध्यान में रखेंगे तो इस वैलेंटाइन डे पर आपका दिल नहीं टूटेगा.
प्यार वो नहीं है कि आप इसके जुनून में अपने पार्टनर से ईर्ष्या करने लगें. ये उस पर शक करना है, न कि उसे प्यार करना.
प्यार वो नहीं कि हर पल आप उसके साथ रहें या वो आपके साथ. दोनों को अपनी पर्सनल लाइफ में स्पेस देना बेहद जरूरी है.
अपनी पहचान और आत्मनिर्भरता भूलकर एक हो जाना प्यार नहीं है. कहना का मतलब है कि एक-दूसरे पर निर्भर रहना ही प्यार नहीं है. आप कई चीजें एक-दूसरे की इच्छा के बिना भी कर सकते हैं.
अपने पार्टनर को उसके मन के काम करने से रोकना प्यार नहीं, वो भी इसलिए कि आपको पसंद नहीं है. ये प्यार नहीं है. आप पार्टनर हैं, पुलिस नहीं.
प्यार हर छोटी चीज में बसा है. प्यार हर छोटी छोटी बात में है, हर शब्द, हर एहसास में है. प्यार में एक-दूसरे को समझना जरूरी है. जितना आप प्यार देखेंगे और करेंगे, उतना ही ये बढ़ेगा.