ज्योतिषशास्त्र में कुंडली को काफी महत्वपूर्ण माना गया है. इसके आधार पर ही जातक का भाग्य तय किया जाता है. लेकिन कुंडली में कुछ ऐसे पाप ग्रह भी होते हैं जिनकी दशा यदि अनुकूल न हो तो जातक को न केवल काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है बल्कि उसके व्यक्तिगत जीवन में भी काफी परेशानियां सामने आती हैं. शनि, राहू और केतु कुछ ऐसे ही ग्रह हैं.
दान के माध्यम से हम कुंडली के ग्रह दोष के प्रभाव को कुछ कम कर सकते हैं. आइए आज आपको बताते हैं ग्रह दोष दूर करने के उपाय:
शनि: शनि को पाप ग्रह माना गया है. इसकी कृपा पाने के लिए जातक को किसी जरूरतमंद व्यक्ति को काले रंग की गाय, काले रंग का कपड़ा, काले रंग का छाता, लोहा, काले रंग का छाता, जूता, काले रंग का कंबल दान करना चाहिए. ऐसा करने से उसे शनि के प्रकोप का भाजन नहीं बनना पड़ेगा.
राहु: राहू को भी पाप ग्रह माना गया है. ऐसा माना गया है कि यह लोगों की सोचने-समझने की शक्ति क्षीण कर देता है तथा इसके कारण काम में बाधाएं आती हैं. यदि कुंडली में राहू दोष है तो जातक को लोहे की तलवार, काले रंग की भेड़, लोहा, गोमेद, कंबल, तिल से भरा बर्तन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करना चाहिए.
केतु: केतु को भी पाप ग्रह माना गया है. यदि केतु कुंडली में अनुकूल नहीं है तो काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसे जातक को तेल, कस्तूरी, तिलयुक्त, गरम कपड़े, लोहा, छाता और उड़द की दाल किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करनी चाहिए.
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार