कई बार परिवार पर बुरी नजर का साया रहता है, जिसके कारण घर से खुशियां चली जाती हैं. ऐसे में क्लेश, पैसे की तंगी और बीमारियां जैसी परेशानियां आने लगती है. ऐसे में कुछ चीजें घर में रखकर आप नकारात्मकता के साथ कई वास्तु के दोष भी दूर हो सकते हैं. अगर आपको दुर्भाग्य का सामना करना पड़ रहा है तो ये चीजें भाग्यशाली साबित हो सकती हैं. जिसके परिणाम स्वरूप आपको धन लाभ भी होगा.
फेंगशुई में कछुए को भी बहुत शुभ माना जाता है. इसे घर में रखने से खुशहाली. इसे उत्तर दिशा में रखें. कछुए का जोड़ा नहीं, सिर्फ एक कछुए को रखें.
विंड चाइम से जो स्वर निकलते हैं, वह पूरे घर में सकारत्मक ऊर्जा लेकर आते हैं. बालकनी, बरामदा या मुख्य द्वार पर इसे लगाएं.
लाल रिबन में बंधे हुए तीन सिक्के बहुत ही शुभ माने जाते हैं. ये गर में धन की आवक और उसे टिकाने में मदद करते हैं. इसे अपने पर्स में रखें या मुख्य द्वार पर लटकाएं.
घर में मिट्टी का या किसी पवित्र धातु जैसे, तांबा, पीतल, चांदी या सोने का कलश रखना चाहिए. इस कलश पर अशोक या आम की पत्तियों के अलावा लाल धागा बांधना चाहिए. इससे स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि बढ़ती है. इसे घर के मंदिर में स्थापित करना चाहिए.
घर के मेन गेट पर या उसके आसपास वाली दीवार पर महिलाओं को हथेली के निशान बनाना चाहिए. इसके लिए हल्दी को घोल लें और इस घोल से हथेली के निशान दीवार पर बनाएं. इन निशानों से घर में नकारात्मकता प्रवेश नहीं करती है और देवी-देवता घर की ओर आकर्षित होते है.
घर में मछली को खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. घर में गोल्डन फिश रखने से वास्तु के कई दोष दूर हो सकते हैं. अगर आप चाहें तो मछली के प्रतीक चिह्न भी घर में रख सकते हैं. मछली की फोटो भी रखी जा सकती है. घर में फिश एक्वेरियम रखेंगे तो बहुत शुभ रहेगा.
हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र चिह्नों में से एक है ऊँ का निशान. ऊँ सकारात्मकता बढ़ाता है और इसकी वजह से घर में रोगों को उत्पन्न करने वाली ऊर्जा को नष्ट होती है. ऊँ के निशान को घर के प्रवेश द्वार के पास, घर के बीच में या घर के किसी कोने में रख सकते है.
फेंगशुई के अनुसार गुड लक माना जाने वाला बैम्बू प्लांट्स के कारण घर में हमेशा खुशी का माहौल बना रहता है.
'जीरो' से लेकर 'तीस मार खां' तक, इन फिल्मों में नहीं चला सलमान खान के कैमियो का जादू
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS