उत्तर प्रदेश का छोटा सा शहर बरेली. शांत और कुछ सुस्त-सुस्त सा भी. लेकिन इस शहर की कहानी निराली है. आप हैरान होंगे कि इस शहर ने देश को बड़े-बड़े नामी शायर और साहित्यकार दिए हैं. लोगों का कहना है कि इस शहर की आबो-हवा और रवायत शायरों में बेचैनी पैदा करती है और यही बेचैनी उम्दा शायरी को जन्म देती है. इसी बेचैनी के चलते ‘झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार’ में, गाना पैदा हुआ, जिसका जलवा सालों बाद भी कायम है. अब बेचैनी हो तो उसे ‘शांत’ करने का कोई न कोई उपाय तो तलाशना ही होगा. इसका इलाज है न. बरेली के नामी लस्सी वाले के पास पहुंच जाइए, इनकी लस्सी की ठंडक और जायका आपको ठंडा कर देगा और चोला मस्त भी.
इस पुराने शहर के एक पुराने चौराहे, जिसे रोडवेज चौराहा कहा जाता है, वहीं पर ही है ‘दीनानाथ की मशहूर लस्सी’ की दुकान. अब इस इलाके को नॉवल्टी चौराहा, सिविल लाइंस के नाम से जाना जाता है. लोग कहते हैं कि सर्दी हो या गर्मी, यहां लस्सी पीने वाले कम नहीं होते. उनका कहना है कि असल में यह लस्सी नहीं है, नाश्ता है. इसमें इतना माल डाला जाता है कि वह नाश्ते की भरपाई कर देता है. हमने तो इस गर्मी के भरे मौसम में इस दुकान पर दस्तक दी तो समझ में आ गया कि यह लस्सी वाला पूरे बरेली में क्यों मशहूर है.
आप दुकान में प्रवेश कीजिए, वहां बैठने की पूरी व्यवस्था है. यहां नॉर्मल लस्सी और स्पेशल लस्सी मिलेगी. आप चाहें तो यहां पर शुगर फ्री लस्सी भी पी जा सकती है. दुकान पर दो लोग लगातार लस्सी बनाते रहते हैं. वह हाथ से भी बनती है और मशीन से भी. एक बंदा सादी लस्सी बनाता है और दूसरा स्पेशल. आप स्पेशल लस्सी का ऑर्डर दीजिए. गाढ़ी दही से बनी लस्सी में बेहिसाब केसर वाली रबड़ी डाल दी जाएगी. इसके ऊपर दही की मलाई की परत भी बिछाई जाएगी.
आजकल इस दुकान को तीसरी पीढ़ी के लाडले निशांत व प्रियांशु संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा हर माल असली है. चीनी तक हम सीधे शुगर मिल से उठाते हैं. कश्मीर से केसर मंगाई जाती है. इसी के चलते सालों से क्वॉलिटी बरकरार की जा रही है. सुबह 8 बजे लस्सी मिलना शुरू हो जाती है और रात 10 बजे तक इसका मजा लिया जा सकता है.
जावेद जाफरी की बेटी अलाविया हैं बेहद खूबसूरत, वायरल हो रहीं स्टार किड की PHOTOS
Buddha Purnima: पीएम मोदी ने किए भगवान गौतम बुद्ध के दर्शन, देखें नेपाल से लेकर कुशीनगर तक की फोटो
सोनल चौहान की बर्थडे पार्टी में अर्सलान गोनी के साथ पहुंचीं सुजैन खान- देखें PHOTOS
गर्मी से राहत के लिए ड्राइवर ने ऑटो के ऊपर शुरू की फार्मिंग, सवारी के साथ फल- सब्जी का भी आनंद