वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर आप एक कंफर्टेबल और क्लासी कॉम्बिनेशन वाला ड्रेस ट्राई करना चाहती हैं तो दीया के इस खूबसूरत येल्लो मस्टर्ड ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. खूबसूरत बॉर्डर वाला फ्लावर प्रिंट दुपट्टा और लाल मोजरी में उनका ये लुक काफी क्लासी दिख रहा है. Image : diamirzaofficial/Instagram
सफेद रंग का लिबास वाकई खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. दीया ने यहां व्हाइट आइवरी अनारकली प्लाजो ड्रेस कैरी किया है. खुले बाल और कानों में सिल्वर झुमकियां खूबसूरती को और भी बढ़ा रही हैं. दीया ने यहां मैच करता मोजरी जूता भी स्टाइल किया है. दीया के इस लुक को आप भी ट्राई कर सकती हैं.Image : diamirzaofficial/Instagram
रॉयल ब्लू आपको रॉयल लुक दे सकता है. दीया ने यहां खूबसूरत रॉयल ब्लू कलर का फ्रॉक ड्रेस पहना है. वीनेक और एंकल लेंथ ड्रेस में दीया काफी खूबसूरत दिख रही हैं. उन्होंने यहां न्यूड मेकअप रखा और बालों को खुला रखा है. दीया का ये लुक किसी भी पार्टी में आपको स्पेशल और स्टाइलिश बना सकता है. आप इसे ऑफिस से लेकर इवनिंग पार्टीज में भी स्टाइल कर सकती हैं. Image : diamirzaofficial/Instagram
बिना बैटरी वाली इलेक्ट्रिक SUV, पेट्रोल टैंक में भरा जाता है गटर का पानी, रेंज 2000 किमी
पति को 18 सेकेंड पड़े भारी, वर्ल्ड कप टीम से हुई छुट्टी, तो पत्नी ने भी टीम से खेलने से किया इनकार!
सामंथा रुथ प्रभु ने विजय देवरकोंडा के फैंस से मांगी माफी, वजह जानकर खुश होंगे आप, वायरल हुआ एक्ट्रेस का पोस्ट
वेटर से बने प्रोड्यूसर, स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे एशिया की खूबसूरत महिला के पास, रचाई शादी, 5 साल में टूटा रिश्ता