Happy Birthday Kashmera Shah: स्टाइलिश दिखने के लिए कश्मीरा शाह की तरह हों तैयार, लगेंगी गॉर्जियस
Happy Birthday Kashmera Shah: आज कश्मीरा शाह का बर्डडे है. टीवी शो ‘हेलो बॉलीवुड’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कश्मीरा आज एक जानी-मानी हस्ती हैं. वे सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. आप भी उनकी तरह स्टाइलिश दिखने के लिए उनके ड्रेसिंग स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं.
आप अगर घर की बालकनी में फोटोशूट करवाना चाहती हैं तो कश्मीरा शाह की तरह सफेद रंग का पफ्ड स्लीव्स टॉप-स्कर्ट और पिंक या मरून कलर्ड बूट्स पहन सकती हैं. इसके साथ गॉगल्स लगाएं. (Image-Instagram/kashmera1)
2/ 5
आप कंफर्टेबल फील करना चाहती हैं तो कश्मीरा की तरह इस तरह की कुर्ती कैरी कर सकती हैं.(Image-Instagram/kashmera1)
3/ 5
आप वाइब्रेंट कवर की साड़ी पहन सकती हैं. आप कश्मीर की तरह ऑरेंज कलर की साड़ी के साथ डार्क लिपस्टिक लगाएं और साड़ी की मैचिंग का ब्लाउज पहनें. (Image-Instagram/kashmera1)
4/ 5
आप समंदर किनारे घूमने का प्लान बना रही हैं तो सफेद रंग के टॉप और स्कर्ट के साथ बोहो स्टाइल ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं.(Image-Instagram/kashmera1)
5/ 5
आप विंटर सीजन में कश्मीरा शाह के इस लुक को बेझिझक अपना सकती हैं.(Image-Instagram/kashmera1)