बर्थ डे गर्ल शहनाज गिल ने यहां खूबसूरत पिंक कलर की साड़ी पहनी हैं, जिसमें वे हूर सी खूबसूरत दिख रही हैं. सिक्वेंसिंग साडि़यां इन दिनों फैशन में हैं और ये पार्टीज के लिए परफेक्ट रहती हैं. अगर आप भी किसी खास पार्टी में देसी लुक चाहती हैं तो शहनाज के इस लुक को रीक्रिएट करें. शहनाज ने यहां जेरकन स्टोनवर्क वाला नेकलेस और कान में छोटा सा टॉप्स पहना है. रोज ब्रॉन्ज ग्लिटरी मेकअप में शहनाज काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. Image : Instagram/ Shehnaazgill
यहां भी शहनाज ने पिंक शेड की साड़ी पहनी हैं, जिसमें फ्लावर प्रिंट काफी रिफ्रेशिंग लुक क्रिएट कर रहा है. इसके साथ ब्रालेट डिजाइन का ब्लाउज शहनाज के लुक को ग्लैमरस बना रहा है. इसके साथ पिंक स्टोनवर्क वाला चोकर और कान में हेवी टॉप काफी खूबसूरत दिख रहा है. आप शादी या रिसेप्शन आदि में ये लुक क्रिएट कर सकती हैं. Image : Instagram/ Shehnaazgill
नीले रंग के इस खूबसूरत बॉडीकोन ड्रेस में शहनाज गिल काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. सिक्वेंसिंग और फर से तैयार ये ऑफ शोल्डर ड्रेस ग्लैमर क्रिएट करने के लिए काफी है. अगर आप पार्टीज में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह का ड्रेस स्टाइल करने की सोच सकती हैं. शहनाज ने इस ड्रेस के साथ पिंक सैंडल पहना है जो कॉन्ट्रास्ट लुक बना रहा है. Image : Instagram/ Shehnaazgill
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु
दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर ने जब सरेआम कबूला- 'हां! मैं लेस्बियन हूं', धोनी का तोड़ चुकी हैं रिकॉर्ड