Happy Birthday Sonarika Bhadoria: क्यूट दिखना हो या ग्लैमरस, सोनारिका भदौरिया से लें फैशन टिप्स
Happy Birthday Sonarika Bhadoria: आज सोनारिका भदौरिया का बर्थडे है. 'देवों के देव महादेव' शो से सोनारिका ने लोगों के दिलों पर राज किया. एक्ट्रेस 'पृथ्वी वल्लभ- इतिहास भी, रहस्य भी' और 'इश्क में मरजावां' में भी नजर आ चुकी हैं. सोनारिका की शानदार एक्टिंग के अलावा फैन्स उनके लुक्स और फैशन सेंस के भी फैन हैं. आप भी उनसे स्टाइलिंग इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
सोनारिका भदौरिया की तरह गॉर्जियस दिखने के लिए आप स्लिवलेस फॉर्क स्टाइल कुर्ते के साथ दुपट्टा केप की तरह कैरी करें. (Image-Instagram/bsonarika)
2/ 5
आप एलिगेंट लगने के लिए सोनारिका भदौरिया की तरह पिंक कलर के इस शेड की साड़ी को ड्रेप करें. इसे फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पहनें.(Image-Instagram/bsonarika)
विज्ञापन
3/ 5
आप अगर घूमने जा रही हैं तो बीच के आसपास इस लुक में घूम सकती हैं. सफेद शर्ट के साथ स्कर्ट पहनें और बालों में स्क्रंची लगाएं.(Image-Instagram/bsonarika)
4/ 5
आप सर्दियों में क्यूट लुक पाने के लिए पिंक के अलग-अलग शेड्स ट्राई कर सकती हैं. (Image-Instagram/bsonarika)
5/ 5
आप ग्लैमरस लुक पाने के लिए सिंगल स्लिट ब्लैक ड्रेस पहन सकती हैं.(Image-Instagram/bsonarika)