How to Use Beauty Blender for Makeup: ब्यूटी ब्लेंडर को महिलाओं की मेकअप किट का अहम हिस्सा माना जाता है. ऐसे में फ्लॉलेस मेकअप लुक पाने के लिए ज्यादातर महिलाएं ब्यूटी ब्लेंडर (Beauty blender) का इस्तेमाल करती हैं. वहीं मार्केट में भी कई तरह के ब्यूटी ब्लेंडर मौजूद रहते हैं. लेकिन क्या आप ब्यूटी ब्लेंडर इस्तेमाल करने का सही तरीका जानती हैं. जी हां, ब्यूटी ब्लेंडर यूज करते समय कुछ कॉमन मिस्टेक्स को अवॉयड करके आप मिनटों में बेस्ट मेकअप लुक कैरी कर सकती हैं. तो आइए जानते हैं ब्यूटी ब्लेंडर इस्तेमाल करने के टिप्स.
ब्यूटी ब्लेंडर को गीला करें: बेस्ट मेकअप लुक पाने के लिए आप वेट ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल कर सकती हैं. ऐसे में मेकअप लगाने से पहले ब्यूटी ब्लेंडर को पानी में डालकर निचोड़ लें. इससे आपको मेकअप लगाने में दिक्कत नहीं होगी और आप मिनटों में फ्लॉलेस मेकअप लुक कैरी कर सकेंगी. (Image-Canva)
कलरफुल ब्यूटी ब्लेंडर: मार्किट में अक्सर रंग-बिरंगे ब्यूटी ब्लेंडर आसानी से देखने को मिल जाते हैं. लेकिन बहुत कम लोग कलरफुल ब्यूटी ब्लेंडर को सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि मेकअप के दौरान फाउंडेशन लगाने के लिए पिंक कलर के ब्यूटी ब्लेंडर का यूज किया जाता है. वहीं चेहरे पर मॉइश्चराइजर और सीरम लगाने के लिए सफेद ब्यूटी ब्लेंडर का उपयोग बेस्ट होता है. (Image-Canva)
ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल: ब्यूटी ब्लेंडर को सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए इसके नुकीले किनारे से नोज और आई मेकअप कर लें. वहीं ब्यूटी ब्लेंडर के गोल वाले हिस्से से चीक्स और फोरहेड पर मेकअप अप्लाई करें. इससे आपका मेकअप लुक निखर कर सामने आएगा. (Image-Canva)
डायरेक्ट मेकअप लगाने से बचें: कई लोग ब्यूटी ब्लेंडर को डायरेक्ट मेकअप में डिप करके त्वचा पर अप्लाई कर लेते हैं. मगर बेस्ट मेकअप लुक पाने के लिए सबसे पहले मेकअप प्रोडक्ट को हाथों में लें. अब इसे ब्लेंडर की मदद से चेहरे पर लगाएं. इससे मेकअप आपके पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लग जाएगा. (Image-Canva)
ब्यूटी ब्लेंडर से टैपिंग करें: कई बार महिलाएं ब्यूटी ब्लेंडर को ड्रैग करते हुए मेकअप अप्लाई करती हैं. मगर मेकअप करते समय ब्यूटी ब्लेंडर को टैप करना बेस्ट रहता है. इससे आपके मेकअप लुक को सॉफ्ट फिनिशिंग मिलती है. (Image-Canva)
ड्राई ब्यूटी ब्लेंडर की मदद लें: कई बार चीक्स और आंखों का मेकअप काफी ज्यादा हो जाता है. ऐसे में मेकअप को बैलेंस करने के लिए आप ड्राई ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको पूरा मेकअप हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका मेकअप लुक परफेक्ट नजर आएगा. (Image-Canva)
मेकअप प्रोडक्ट्स का यूज: ज्यादातर महिलाएं महज फाउंडेशन लगाने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करती हैं. हालांकि अगर आप चाहें तो क्रीम, ब्लशर और हाइलाइटर अप्लाई करने के लिए भी ब्यूटी ब्लेंडर की मदद ले सकती हैं. (Image-Canva)
Rambha ने सलमान, अक्षय कुमार और गोविंदा संग किया काम, फिर कैसे बर्बाद हुआ करियर? 2010 में छोड़ा देश, अब यहां..
कोचिंग की फीस भरने के लिए बेचनी पड़ी जमीन, छोटे गांव का लड़का काफी संघर्षों के बाद बना IPS
घर के बुजुर्गों के लिए हायर करना चाहते हैं नर्स, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से सेलेक्ट कर सकेंगे बेस्ट केयर टेकर