सर्दियों में रफ हो रही है त्वचा तो इन 6 तरीकों से बनायें नेचुरल बॉडी लोशन

Natural Body Lotion For Winter: सर्दी के मौसम में त्वचा अक्सर रूखी और बेजान दिखने लगती है. ऐसे मे स्किन की ड्राईनेस से छुटकारा पाने के लिए लोग कई मॉइश्चराइजर और लोशन का इस्तेमाल करते हैं. मगर कुछ समय बाद त्वचा फिर से ड्राई हो जाती है. ऐसे में सर्दियों के दौरान अगर आपकी बॉडी स्किन भी रफ हो रही है तो कुछ नेचुरल चीजों से आप अलग-अलग बॉडी लोशन (Body lotion) बना सकते हैं. बता दें कि नेचुरल चीजों का इस्तेमाल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. जिसके चलते सर्दियों में भी कई लोग स्किन केयर में नेचुरल फेस पैक और फेस वॉश ट्राई करना पसंद करते हैं. वहीं त्वचा की ड्राईनेस दूर करने के लिए आप घर पर नेचुरल बॉडी लोशन भी तैयार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं सर्दियों के लिए होममेड बॉडी लोशन बनाने के तरीके और इसके कुछ फायदों के बारे में.

First Published: