नवरात्रि में लाल रंग आपके लुक के लिए परफेक्ट हो सकता है. ऐसे में अगर आप सोबर डिजाइन का लाल लहंगा ढूंड रही हैं तो सारा अली खान का ये आउटफिट आपके लिए परफेक्ट होगा. वीनेक और एंकल लेंथ ब्लाउज इन दिनों काफी फैशन में है. इसके अलावा, प्लेन टेक्सचर लहंगे पर छोटे छोटे गोल्डन बूटीक वर्क लहंगे को काफी खूबसूरत बना रहा है. इसके साथ सारा ने जरी वर्क वाला हेवी दुपट्टा लिया है. सारा ने अपने इस लुक को इन्हेंस करने के लिए मांग टीका और बड़ा सा रिंग पहना है. खुले बाल और नो ज्वेलरी लुक में सारा काफी कंफर्टेबल भी दिख रही हैं. आप नवरात्रि में इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं. Image : Instagram/ saraalikhan95
नवरात्रि में हरा रंग भी आउटफिट के लिए अच्छा रहेगा. आप कंगना रनौत की तरह फॉरेस्ट्र ग्रीन पर गोल्डन वर्क वाला लहंगा ट्राई कर सकती हैं. कंगना ने यहां गले में हेवी कुंदन वर्क वाला चोकर पहना है जो उनके लुक को कंप्लीट बना रहा है. नवरात्रि में अगर आप युनीक इंडियन अटायर में नजर आना चाहती हैं तो कंगना का ये लुक ट्राई कर सकती हैं. आप चाहें तो कंगना की तरह ही अपने बालों को कर्ली भी करा सकती हैं. Image : Instagram/ kanganaranaut
अगर आप नवरात्रि पार्टी अटेंड करने वाली हैं और दोस्तों के साथ डांडिया नाइट जाने का प्लान है तो आप जाह्नवी कपूर के इस ट्रेंडी लहंगे को स्टाइल कर सकती हैं. पीच कलर पर सिक्वेंसिंग वर्क इन दिनों युवाओं में काफी पॉपुलर हो रहा है. इस आउटफिट के साथ आप जिरकॉन स्टोन ज्वेलरी स्टाइल करें और न्यूड मेकअप रखें. वाकई आप हूर सी खूबसूरत दिखेंगी. Image : Instagram/Janhvi Kapoor Official
अगर आप ग्लीटरी या ब्राइट कलर की बजाय सोबर और स्टाइलिश इंडियन अटायर चाहती हैं तो अनन्या पांडे का ये क्यूट सा लहंगा लुक आप ट्राई करें. व्हाइट बेस पर पिंक और रेड कलर का बोल्ड डिजाइन आपके लुक को हट कर बनाएगा. आप इस लहंगे को किसी भी तरह के मैचिंग क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं. अनन्या ने इस लहंगे के साथ उल्टा पल्ला में दुपट्टा कैरी किया है जो लुक को और अच्छा बना रहा है. Image : Instagram/ananyapanday
अगर आप नवरात्रि पर जैकेट डिजाइन ब्लाउज ट्राई करें तो ये आपको काफी डिफरेंट लुक देगा. इस लुक में आप क्लासी दिखेंगी और स्टाइलिश भी. आप शिल्पा शेट्टी की तरह रेड साड़ी के साथ फ्रील वाला जैकेट ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं और नवरात्रि के त्योहार को एन्जॉय कर सकती हैं. Image : Instagram/Shilpa Shetty Kundra
पिता ने की है दो शादियां, जुबली स्टार की दो सौतेली बहनें भी हैं, जानें निरहुआ की फैमिली के बारे में
ढाई करोड़ में बिक रहा है पिद्दी सा घर! न तो आती है बिजली न ही पानी, रास्ता भी है बंजर और बर्बाद
सुपरहिट फिल्में देने के बाद अचानक गायब हुए ये 7 एक्टर, 1 ने तो काम के लिए बदला अपना लुक, फिर भी कोई नहीं पूछता
मोनालिसा की इन अदाओं को देख ननद को हुआ जलन? पीली साड़ी और डीपनेक ब्लाउज में बरपाया कहर, देखिए