Summers के लिए परफेक्ट है व्हाइट ड्रेस, दीपिका से लेकर आलिया भट्ट तक की है पहली पसंद, यहां देखें फोटोज़
Summer Fashion Trend : गर्मियों (Summer) के मौसम में सफेद (White) रंग ज्यादातर लोगों की पहली पसंद होता है. फैशन (Fashion) के मामले में भी लोग गर्मी से बचने के लिए रंग बिरंगे कपड़ों की तुलना में सफेद कपड़ों को ही अधिक प्रेफर करते हैं. सफेद कपड़े पहनने से गर्मी कम लगती है और ये धूप को अवशोषित नहीं करती. बॉलीवुड की मशहूर सेलेब्स भी गर्मी के मौसम में सफेद रंग की ड्रेस को पहनना पसंद करती हैं. अगर आप भी इस गर्मी के मौसम में ट्रेंडी कपड़ों को पहनना चाहती हैं और सफेद रंग के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो इन सेलेब्स की तरह व्हाइट ड्रेस को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं.
ऑफ व्हाइट अनारकली ड्रेस में सोनम कपूर (sonam kapoor) काफी गॉर्जियस दिख रही हैं. समर फेस्टिवल या किसी खास आकेजन के लिए आप भी इस तरह तैयार हो सकती हैं. Image : Instagram/sonamkapoor
2/ 6
शमिता शेट्टी (shamita shetty) की ये कूल ड्रेस समर सीजन के लिए परफेक्ट है. इस सफेद ड्रेस में शमिता काफी स्टाइलिश दिख रही हैं. Image : Instagram/shamitashetty_official
विज्ञापन
3/ 6
समर पार्टीज के लिए दीपिका पादुकोण (deepika padukone) की ये स्टाइलिश और हॉट ड्रेस काफी परफेक्ट है. Image : Instagram/deepikanpadukone
4/ 6
अभिनेत्री दिया मिर्जा (dia mirza) की ये फ्रंट ओपन अनारकली ड्रेस गर्मियों के मौसम में काफी सुकून देने वाली है. इस ड्रेस में आप काफी खूबसूरत दिख सकती हैं. Image : Instagram/diamirzaofficial
5/ 6
समर में अगर आप कहीं ट्रैवल का प्लान बना रही हैं तो मॉनी रॉय (mouni roy) की तरह इस ड्रेस को अपने साथ जरूर कैरी करें. ये गर्मी के लिए परफेक्ट रहेगी. Image : Instagram/imouniroy
विज्ञापन
6/ 6
समर में अगर आप फॉर्मल ड्रेस चुनने में कंफ्यूज हो रही हैं तो आपके लिए आलिया भट्ट (aliaa bhatt) का ये लुक परफेक्ट है. Image : Instagram/aliaabhatt