वेलेंटाइन वीक में अगर आप पार्टनर के साथ डेट पर जा रही हैं और तो अपने लुक को स्टनिंग बनाने के लिए आप कृति सेनन की ये स्ट्रेपलेस रेड मिड-लेंथ ड्रेस को रीक्रिएट कर सकती हैं. ये ड्रेस दिखने में जितनी स्टाइलिश है, आपकी पर्सनैलिटी को गॉर्जियस बनाने का भी काम कर सकती है. इसके लिए आप मैचिंग हाई हील्स और हूप इयररिंग्स पेयर कर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं. Image : Instagram/kriti sanon
वेलेंटाइन डेट के लिए अगर आप ब्लैक ड्रेस पहनना चाहती हैं तो एक्ट्रेस का ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. लॉन्ग-स्लीव मिडि ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने स्लीक पोनीटेल बनाई है और ड्रॉप गोल्डन इयररिंग्स पहना है. ड्रेस को कंप्लीट लुक देने के लिए ब्लैक हील्स भी कैरी की है. कृति के इस लुक का रीक्रिएट कर आप भी हुस्न की परी लग सकती हैं. Image : Instagram/kritisanon
अगर आप वेलेंटाइन वीक में पार्टनर के साथ पार्टी या डेट प्लान कर रही हैं तो व्हाइट कलर का ये ऑफ शोल्डर ड्रेस भी आपके लुक को ग्लैमरस और स्टाइलिश बनाने के लिए काफी अच्छा है. कृति ने इस सफेद ड्रेस के साथ व्हाइट कलर का नेकलेस और ईयर टॉप पहना है और बालों को खुला छोड़ दिया है. इस लुक के साथ आप कई तरह से एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. Image : Instagram/kritisanon
पिंक कलर के इस क्यूट से ड्रेस में कृति सेनन काफी प्यारी दिख रही हैं. वेलेंटाइन डे के लिए यह ड्रेस परफेक्ट हो सकता है. डीप नेक और पफी डिजाइन लॉन्ग स्लीव वाले इस ड्रेस पर गोल्डन वर्क किया गया है. इसलिए आप इस ड्रेस के साथ गोल्ड टोन वाली ज्वेलरीज और हील्स स्टाइल कर सकती हैं. Image : Instagram/kritisanon
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके