Home / Photo Gallery / lifestyle /white outfit ideas summer from bollywood style it look stylish comfortable must try alia b...

कंफर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश भी दिखती हैं वाइट आउटफिट्स, गर्मियों में करें ट्राई, इन सेलेब्स से लें आइडिया

White Outfit Ideas: वाइट कलर वैसे तो सादगी का प्रतीक है, लेकिन इसके साथ ही यह रॉयल लुक भी देता है. गर्मियों के मौसम में लोग इसे पहनना अधिक पसंद करते हैं. यह आपकी बॉडी को ठंडक देता है और गर्मी महसूस नहीं होने देता. अगर आप समर फैशन में सफेद रंग को शामिल करना चाहती हैं तो इसके लिए आप बॉलीवुड सेलेब्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. साथ ही आपने वार्डरोब को स्‍टाइलिश और कंफर्टेबल बना सकती हैं.

01

गर्मियों में हर किसी के पास एक व्‍हाइट कलर का सफेद शर्ट होना जरूरी माना जाता है. यह हर आकेजन में आपको खास बनाता है और आपको कंफर्टेबल लुक भी देता है. पुरुषों के साथ महिलाएं भी लूज फिटिंग वाले व्‍हाइट शर्ट को अपने ट्राउजर, जींस के साथ कैरी कर सकती हैं. यही नहीं, आप इसे शॉट्स के साथ भी पेयर कर सकती हैं. आलिया भट्ट ने यहां बहुत ही क्‍लासी स्‍टाइल में व्‍हाइट शर्ट पहना है. मॉडर्न गोल्‍ड ज्‍वेलरी और फंकी स्‍टाइल जींस के साथ व्‍हाइट शर्ट उनके लुक को और भी स्‍टाइलिश बना रहा है. आप इस तरह का लुक गर्मियों में बना सकती हैं और क्‍लासी व स्‍टाइलिश दिख सकती हैं. Image : Instagram/ alia bhatt

02

गर्मियों में ट्रैवल के लिए या दफ्तर आदि जाने के लिए अगर आप सलवार कुर्ता पहनना पसंद करती हैं तो आप कॉटन पर क्रॉस स्टिच या थ्रेड वर्क वाले सलवार कमीज जरूर ट्राई करें. आप पटियाला सलवार और हेवी दुपट्टे के साथ भी अपने लुक को क्‍लासी बना सकती हैं. बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सारा अली खान ने यहां ऐसा ही एक सलवार कमीज और दुपट्टा पहना है जिसमें वे काफी प्‍यारी दिख रही हैं. उनका ये लुक काफी शानदार लग रहा है. Image : Insatagram/sara ali khan

03

समर पार्टी फैशन के लिए अगर आप कुछ स्‍टाइलिश व्‍हाइट ड्रेस ढूंड रही हैं तो आप शिल्‍पा शेट्ठी के इस ड्रेस को रीस्‍टाइल कर सकती हैं. फ्रंट ओपन स्‍टाइल के इस प्‍लाजो ड्रेस के साथ खूबसूरत वर्क किया गया है. इसके साथ खूबसूरत जैकेट शिल्‍पा के लुक को काफी फॉर्मल और युनीक बना रहा है. Image : Insatagram/shilpashetty

04

शर्ट स्‍टाइल बॉडीकोन ड्रेस इन दिनों काफी फैशन में है. अभिनेत्री अनन्‍या पांडे ने भी यहां सफेद रंग की एक ड्रेस पहनी है जिसे आप समर फैशन में ट्राई कर सकती हैं. शर्ट की तरह कॉलर वाले इस पफी स्‍लीव ड्रेस में अनन्‍या काफी क्‍यूट और स्‍टाइलिश दिख रही हैं. नो मेकअप लुक और पोनी टेल उनके स्‍टाइल को और भी इन्‍हेंस कर रहा है. Image : Instagram/ananya pandey

05

समर लुक के लिए आप जाह्नवी कपूर के इस लुक को अपने स्‍टाइल के अनुसार रीक्रिएट कर सकती हैं. जाह्नवी ने यहां व्‍हाइट बॉडी कोन ड्रेस के साथ व्‍हाइट समर कोट पहना है जिसमें वे काफी स्‍टाइलिश नजर आ रही हैं. आप भी इस तरह समर कोट को अपने फैशन में शामिल कर सकती हैं. Instagram/janhvi kapoor

  • 05

    कंफर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश भी दिखती हैं वाइट आउटफिट्स, गर्मियों में करें ट्राई, इन सेलेब्स से लें आइडिया

    गर्मियों में हर किसी के पास एक व्‍हाइट कलर का सफेद शर्ट होना जरूरी माना जाता है. यह हर आकेजन में आपको खास बनाता है और आपको कंफर्टेबल लुक भी देता है. पुरुषों के साथ महिलाएं भी लूज फिटिंग वाले व्‍हाइट शर्ट को अपने ट्राउजर, जींस के साथ कैरी कर सकती हैं. यही नहीं, आप इसे शॉट्स के साथ भी पेयर कर सकती हैं. आलिया भट्ट ने यहां बहुत ही क्‍लासी स्‍टाइल में व्‍हाइट शर्ट पहना है. मॉडर्न गोल्‍ड ज्‍वेलरी और फंकी स्‍टाइल जींस के साथ व्‍हाइट शर्ट उनके लुक को और भी स्‍टाइलिश बना रहा है. आप इस तरह का लुक गर्मियों में बना सकती हैं और क्‍लासी व स्‍टाइलिश दिख सकती हैं. Image : Instagram/ alia bhatt

    MORE
    GALLERIES