चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई की धमक भारतीय बाजारों में बढ़ती जा रही है. लोग अपने घर में खुशहाली और धन-धान्य के लिए फेंगशुई से जुडी चीजें रखना पसंद करते हैं. फेंगशुई का यदि संधि विच्छेद किया जाए तो यह दो शब्दों से मिलकर बना है. फेंग अर्थात हवा और शुई अर्थात जल. फेंगशुई टिप्स अपनाकर आप घर के वास्तु दोषों से कुछ हद तक निजात पा सकते हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं उन फेंगशुई से जुड़ी उन चीजों के बारे में जो आपके घर में खुशहाली लेकर आएंगी.
घर में लॉफिंग बुद्धा की प्रतिमा रखने से आपके जीवन ने खुशहाली आती है और नकारात्मक शक्तियां दूर भागती हैं.
फेंगशुई में धातु के कछुए को काफी महत्वपूर्ण माना गया है. कछुआ रखने से लोग रोगों और शत्रुओं से बचे रहते हैं. एक बर्तन में पानी में कछुए को डालकर उत्तर दिशा में रखें.
फेंगशुई में घंटी को काफी शुभ माना गया है. घर के माहौल को खुशगवार बनाने के लिए मेन गेट या खिड़की के पास छोटी-छोटी घंटियां टांग दें. हवा से इसमें जो कंपन होगा उससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.
फेंगशुई में बांस के पौधे को काफी महत्वपूर्ण माना गया है. इसे घर में रखने से सुख-संपत्ति आती है. लोगों की आयु वृद्धि होती है. इसे घर में पूर्व दिशा में रखना चाहिए.
फेंगशुई में घोड़े को प्रगति और खुशहाली का दूसरा रूप माना जाता है. यदि आप अपनी जॉब या कारोबार में उन्नति चाहते हैं तो अपने घर में एक गतिमान घोड़े की प्रतिमा रखें.
मेनगेट पर तीन चीनी सिक्कों को लाल रंग के धागे में लटकाकर रखने से सौभाग्य और संपत्ति में बढ़त होती है. हालांकि इस बात का ख्याल रखें कि ये सिक्के दरवाजे के अंदर की ओर लटकाना चाहिए.
फेंगशुई में पिरामिड को भी काफी अहम माना गया है. पिरामिड को पूर्व दिशा में रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
फेंगशुई के मुताबिक़, विंड चाइम घर में लगाने से घर का माहौल सकारात्मक रहता है और परिवार के सदस्यों में प्रेम बना रहता है.
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार