प्यार के रिश्ते को हमेशा तरोताजा बनाये रखने और उसमें उसमें समय-समय पर रोमांस का तड़का लगाते रहने से आपके रिश्ते की कशिश बरकरार रहती है. फेंगशुई में ऐसे कुछ टिप्स बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी जिंदगी में प्यार के एहसास को और भी गहरा बना सकते हैं.
तो आइए आज आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही फेंगशुई टिप्स जिनसे बना रहेगा आपके रिश्ते में प्यार और रोमांच:
फेंगशुई के अनुसार, अपने प्यार में रोमांच का तड़का लगाने के लिए आप अपने शयनकक्ष में फेंगशुई तितली (बटरफ्लाई) रख सकते हैं. यह प्रेम की निशानी मानी जाती हैं.
- लव लाइफ में स्पार्क बरकरार रहे इसके लिए अपने बेडरूम में मेंडेरियम डक की मूर्ति का जोड़ा रखें. साथ ही आप लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति भी रख सकते हैं. इससे आपके दांपत्य में खुशहाली बनी रहेगी.
- फेंगशुई के अनुसार, अपने प्रेम को सदा जीवित रखने के लिए घर में हरे पेड़-पौधे लगाएं. लेकिन कांटेदार पौधों मसलन कैक्टस से दूरी बनाकर रखें. इससे आपके प्रेम सम्बन्ध में कटुता बढ़ती है.
- फेंगशुई के अनुसार, कपल्स को अपने लव बांड को मजबूत बनाने के लिए अपने बेडरूम में सीप व शंख रखने चाहिए.
- लव लाइफ में स्पार्क लाने के लिए घर में साफ़ सफाई का विशेष ध्यान दें. प्रयास करें कि घर में फ़ालतू सामान एकत्र न हो पाए.
- लव लाइफ में स्पार्क बरकरार रखने के लिए अपने बेडरूम में सुगंधित मोमबत्तियां जलाएं. ऐसा करने से कपल्स के बीच प्यार बढ़ेगा.