बिना पैसों के आप कहीं घूम सकते हैं. जाहिर है आपका जवाब ‘न’ में ही होगा लेकिन एक ऐसी भी है, जिसके सारे पैसे खत्म होने के बाद भी वो घूमती रही. वो लड़की न केवल घूमती रही बल्कि उसने 196 देश घूम लिए. आइए जानते हैं कौन है वो लड़की और कैस घूमे उसने इतने देश.
इस लड़की का नाम कैसी है. कैसी की उम्र 29 साल है. पेशे से वे अमेरिकी लेखक और ट्रैवलर हैं. उन्होंने घूमने का शौक है.
इसी शौक की वजह से कैसी अब तक 18 महीनों में 196 देशों की यात्रा कर चुकी हैं. साथ ही सबसे तेजी से ट्रैवल करने का रिकार्ड बना चुकी हैं.
उन्होंने अपने इस टूर में 40 देशों में 16 हजार यूनिवर्सिटी का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने बच्चों से बात की. हालांकि उनकी यात्रा के पीछे कोई खास मकसद नहीं था.
इस यात्रा के दौरान उनके पैसे खत्म हो गए थे. बावजूद इसके भी उनकी यात्रा लगातार जारी रही. दरअसल उनके पास पैसेे खत्म होने पर कुछ लोगों नेे उनकी मदद की. उनकी यात्रा को स्पाॅॅॅन्सर की. इसकी वजह से उनका टूर लगातार जारी रहा.
PHOTOS: छुट्टी से लौट रहे थे CRPF के जवान, जैश ने काफिले पर कर दिया IED ब्लास्ट
नहीं किया ये काम तो 19 करोड़ लोगों के PAN कार्ड हो जाएंगे रद्द! ऐसे चेक करें स्टेटस
अनुष्का ही नहीं इन स्टार्स के भी हैं हमशक्ल, सामने आईं ये चौंकाने वाली तस्वीरें
ध्यान दें! एक से ज्यादा बैंक खाता है तो संभल जाएं, वरना हो सकता है नुकसान