Halloween Party Costume Ideas: हैलोवीन पार्टी में सेलिब्रिटीज की तरह हों तैयार, बच्चों को भी करें रेडी

Halloween Party Costume Ideas: हर साल हैलोवीन (Halloween) 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. रविवार यानी आज कई लोग हैलोवीन पार्टी में जाने की तैयारी कर रहे हैं. इस दिन लोग हैलोवीन पार्टी के लिए अलग-अलग तरह के कॉस्टयूम (Costume For Halloween Party) और मास्क पहन कर ट्रिक और ट्रीट (Trick or Treat) भी ऑर्गनाइज करते है. ऐसे में आप भी अगर घर पर या दोस्तों के यहां हैलोवीन पार्टी के लिए आउटफिट ढूंढ रहे हैं तो आप सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) समेत कई सेलिब्रिटीज की तरह तैयार हो सकते हैं और बच्चों को भी पार्टी थीम वाले कपड़े पहना सकते हैं.

First Published: