Happy Birthday Bipasha Basu: खराब मूड को अच्छा बनाने के लिए अपनाएं बिपाशा बसु का 'फैशन फंडा'
Happy Birthday Bipasha Basu: बिपाशा बसु आज 43 बरस (Bipasha Basu 43rd birthday) की हो गई हैं. बिपाशा का जन्म 7 जनवरी 1979 को हुआ था. बिपाशा ने बेशक काफी समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुई है लेकिन वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. बिपाशा का फैशन सेंस (Bipasha Basu's Fashion sense) उनके फैंन्स को बहुत पसंद आता है. उनके वार्डरोब में हर मूड के हिसाब से कपड़े मिल जाएंगे. देखें, तस्वीरें
अगर आप भी ब्लैक आउटफिट्स की दीवानी हैं तो बिपाशा का ये लुक आपको बहुत पसंद आएगा. इसके साथ आप अपना मनपसंद नेकलेस पहन सकती हैं. (Image-Instagram/bipashabasu)
2/ 6
अगर आपको रंग-बिरंगी ड्रेस पहनना पसंद है तो आप बिपाशा की तरह इस तरह का प्रिंट ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ अगर आप अपने माथे पर बिंदी लगाएंगी तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे. (Image-Instagram/bipashabasu)
विज्ञापन
3/ 6
इस ड्रेस को आप अपने मूड के हिसाब से कभी भी पहन सकती हैं. शर्ट स्टाइल टॉप के साथ स्कर्ट और उसके साथ कोटी या श्रग. साथ में ज्वैलरी. ये लुक आपके खराब मूड को भी अच्छा कर देगा. (Image-Instagram/bipashabasu)
4/ 6
अगर आप किसी मंदिर या तीर्थस्थल पर जाने का प्लान बना रही हैं तो आप कंट्रास्ट मैचिंग कुर्ता- दुपट्टा और ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं. इस आउटफिट के साथ बड़ी बिंदी जरूर लगाएं. (Image-Instagram/bipashabasu)
5/ 6
अगर आप समुद्र किनारे समय बिताने वाली हैं और बिकिनी या स्विमसूट में असहज महसूस करती हैं तो ये ड्रेस आपके लिए अच्छी रहेगी. (Image-Instagram/bipashabasu)
विज्ञापन
6/ 6
अगर आप पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं तो बिपाशा बसु (Bipasha Basu) का ये आउटफिट और स्टाइल एक दम परफेक्ट रहेगा. इसके साथ फोरहेड बैंड ज्वैलरी अच्छी लगेगी. (Image-bipashabasu)