वैलेंटाइन वीक के साथ प्यार का खुमार इन दिनों हर किसी पर छाया हुआ है. हवाओं में मोहब्बत घुली है. ऐसे में आप भी अपने प्यार के और करीब जाइए. उनसे अपने दिल की बात कहिए. उन्हें कुछ अच्छे तोहफे दीजिए. इसके लिए टैडी डे से बेहतर दिन और कौन हो सकता है? आपको बताने जा रहे हैं कि इस दिन आप अपने प्यार को कैसा टैडी गिफ्ट करें तो चलिए फिर देर किस बात की आपको फटाफट बताते हैं कि किस तरह का टैडी आपको प्यार को और दोगुना कर जाएगा.
अगर आपके वेलेंटाइन चॉकलेट के शौकीन हैं, तो 'टेडी डे' पर आप उन्हें टेडी के आकार के चॉकलेट्स और कैंडीज गिफ्ट कर सकते हैं, जिन्हें वो कुछ दिनों तक सजाने के बाद खा भी सकते हैं.
अपने वेलेंटाइन को आप टेडी के प्रिंट की टी शर्ट्स और अन्य कपड़े भी गिफ्ट कर सकते हैं, जो हर बार पहने जाने पर उन्हें आपकी याद दिलाएंगे.
अपने वेलेंटाइन को आप टेडी के अन्य एक्सेसरीज़ जैसे जूते, तकिए, चाभी के छल्ले इत्यादि भी गिफ्ट कर सकते हैं, जिन्हें वो हमेशा अपने पास संभाल कर रख सकते हैं.
PHOTOS: छुट्टी से लौट रहे थे CRPF के जवान, जैश ने काफिले पर कर दिया IED ब्लास्ट
नहीं किया ये काम तो 19 करोड़ लोगों के PAN कार्ड हो जाएंगे रद्द! ऐसे चेक करें स्टेटस
अनुष्का ही नहीं इन स्टार्स के भी हैं हमशक्ल, सामने आईं ये चौंकाने वाली तस्वीरें
ध्यान दें! एक से ज्यादा बैंक खाता है तो संभल जाएं, वरना हो सकता है नुकसान