प्यार का त्योहार यानी कि ‘वैलेंटाइन डे’ बस अब नजदीक आ ही गया है. अब जब चंद दिन ही रह गए हैं तो ऐसे में तैयारियां भी तेज कर देनी चाहिए. बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट देना है? खुद क्या पहनना है. इन सभी बातों के बारे में सोचने लगते हैं. मगर इन सबके बीच में इस खास दिन के पहले पड़ने वाले वैलेंटाइन डे वीक के बारे में तो भूल ही जाते हैं. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर इस स्पेशल डे के पहले वैलेंटाइन वीक में और कौन-कौन से डे आते हैं. क्या होता है इन दिनों में? क्या हैं इनकी अहमियत आइए जानते हैं.
इस वीक में सबसे पहले आता है रोज डे जो कि 7 फरवरी को आता है. इस दिन अपनी गर्लफ्रेंड को रोज देना मत भूलिएगा.
इसके बाद दूसरा दिन प्रपोज डे होता है. इस दिन अगर आप किसी को दिल से चाहते हैं तो प्रपोज करना ना भूलें. ये रोज डे के अगले दिन आता है यानी की 8 फरवरी को.
चॉकलेट खाना किसे पसंद नहीं होता है. तो देर किस बात की 9 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को चॉकलेट देकर उसका मुंह मीठा जरूर कराइएगा.
चॉकलेट खाने के अगले दिन मनाए टैडी डे. जी हां 10 फरवरी को टेडी देकर आप अपनी गर्लफ्रेंड के और नजदीक जा सकते हैं.
इस वीक का सबसे अहम दिन है प्रॉमिस डे. इस दिन अपनी पार्टनर को ऐसा प्रॉमिस करिए, जिसे आप ताउम्र निभा सके. 11 फरवरी को आप अपने पार्टनर के साथ प्रॉमिस डे मनाकर रिश्ते को और मजबूत कर सकते हैं.
कहते हैं किसी को प्यार से गले लगाने में जो सुकून है वो किसी में नहीं. तो 12 फरवरी को हग डे सेलिब्रेट करें और मौज करें.
हग डे के बाद इस वीक का एक और अहम दिन है किस डे. इस दिन को मनाकर पार्टनर के और करीब जाने का मौका मिलेगा.
और अब आखिर में इंतजार खत्म. आ गया 14 फरवरी यानी कि वैलेंटाइन डे. इस दिन आप अपने पार्टनर के साथ भरपूर एंज्वॉय करें. इससे ये शाम यादगार बन जाए.