क्या आप खाते हैं दूध के साथ बासी रोटी? रात में खाएंगे तो होंगे कई सेहत लाभ, पेट की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

Stale roti with milk Benefits: आप हड्डियों को मजबूत रखने के लिए दूध पीते हैं. अनाज से मिलने वाले पोषक तत्व पाने के लिए मल्टीग्रेन या गेहूं के आटे से बनी रोटी का सेवन करते हैं. वैसे तो दूध, रोटी का सेवन आप अलग-अलग करते हैं, लेकिन क्या कभी दूध में बासी रोटी डालकर खाते है? नहीं तो अब जरूर खाएं. खासकर, बासी रोटी को ठंडे दूध के साथ खाने से कई तरह के फायदे होते हैं. गेहूं से बनने वाली रोटी में फाइबर अधिक और लो सोडियम, लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है, जो डाइजेशन को दुरुस्त रखते हैं. यदि आप बासी रोटी को दूध में डालकर खाते हैं तो कई फायदे हो सकते हैं.

First Published: