खट्टे और रसीले फल न केवल स्वाद में लाजवाब होते हैं, बल्कि इनमें मौजूद पोषक तत्व सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. इन्हीं में से है मौसंबी का जूस (Sweet Lime Juice). इसमें सबसे ज्यादा विटामिन सी (Vitamin-C) और फाइबर (Fiber) पाया जाता है. गर्मियों के मौसम में तरोताजा रहने के लिए लोग इसे पीना पसंद करते हैं. मौसंबी न सिर्फ ताकत देती है, बल्कि इसके कई और फायदे भी हैं. यह शरीर को ताकत देता है और स्ट्रोक की रोकथाम करता है. यह शरीर को हाइड्रेट रखता है और मतली आदि में भी फायदेमंद होता है. आइए जानें इसके फायदों के बारे में- All Images/shutterstock
नेटमेड्स एक रिपोर्ट के मुताबिक मौसंबी में पोषक तत्वों की प्रचुर मात्रा पाचन को बेहतर बनाए रखने में मददगार होती है. यह जूस पाचन को बेहतर बनाता है और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल कर मल त्याग में सुधार करता है. ऐसे में जब आप दस्त, उल्टी और मतली से पीड़ित होते हैं, तो मौसंबी का जूस सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है.
विटामिन सी की कमी से स्कर्वी रोग हो जाता है, जिसमें मसूढ़ों में सूजन, बार बार सर्दी-जुकाम होना और मुंह, जीभ में छाले होते हैं. ऐसे में मौसंबी के जूस में काला नमक मिलाकर इसे मसूढ़ों पर लगाने से इनसे खून आना ठीक हो जाता है. इसके अलावा मुंह से दुर्गंध (सांसों की दुर्गंध) की समस्या से भी आप छुटकारा पा सकते हैं.
मौसंबी में फ्लेवोनोइड्स लिमोनिन ग्लूकोसाइड होने की वजह से इसमें एंटी-कैंसर, एंटीऑक्सिडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और डिटॉक्सिफाइंग गुण होते हैं. यह संक्रमण से लड़ने में मदद करता है और अल्सर, घावों का इलाज करता है. यह रक्त परिसंचरण में सुधार करता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाए रखने में मददगार होता है.
1 मैच से बदलेगी सूर्यकुमार यादव की किस्मत, खेलनी होगी बड़ी पारी, कोच और कप्तान हैं साथ!
1 दिन की कमाई लाखों में, पूरी दुनिया मानती है इनकी प्रतिभा का लोहा, अंग्रेज भी मुंह मांगी तनख्वाह देने को तैयार
दुनिया की 7 सबसे खूबसूरत क्रिकेटर, बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी देती हैं मात, लुक्स बना देते दीवाना
कौन है भोजपुरी की सबसे महंगी एक्ट्रेस? अक्षरा सिंह से लेकर रानी चटर्जी तक, एक फिल्म के लिए लेती हैं मोटी रकम