इस बच्चे के पास ट्रेनिंग की भी सुविधा नहीं है. यूट्यूब से देखकर ये ट्रेनिंग लेता है और फिर अपने करतब दिखाता है. जानिए इसकी पूरी स्टोरी. (रिपोर्ट- नीलांजन बनर्जी)
बांकुरा का नन्हा 'टाइगर श्रॉफ़'! अपनी सटीक कलाबाज़ियों से बांकुरा का यह नन्हा टाइगर श्रॉफ़ आजकल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. अपनी कलाबाज़ियों के दौरान उसके मूवमेंट इतने सटीक होते हैं कि उनमें कोई गलती नज़र नहीं आती. हवा में कलाबाज़ियां दिखाने के बाद ज़मीन पर वापस खड़े होने तक उसका हर एक मूवमेंट सधा होता है और गलती को कोई गुंजाइश नहीं होती है.
अगर थोड़ी भी गलती वह करे और अग़ल-बगल में उसका मूवमेंट बिगड़े तो उसकी टांग तक टूट सकती है. पर इस छोटे से बच्चे में कमाल का लोच है और वह इस उम्र में असंभव को संभव कर रहा है और यह सब वह अपने प्रयास से ही कर रहा है.
इस नन्हें कलाबाज़ का नाम है दीप कुमार चौधरी और बांकुरा ज़िला स्कूल में वह पांचवीं क्लास में पढ़ता है. वह रहनेवाला है बांकुरा के केशीयाकोल का. बिना किसी प्रशिक्षण के और खाने-पीने की किसी निर्धारित रूटीन के बिना वह यह जिमनास्टिक करता है.
बांकुरा का यह नन्हा 'टाइगर श्रॉफ़' हर दिन सुबह से देर दोपहर तक प्रैक्टिस करता है और उसका सपना अपने देश के लिए ओलंपिक में हिस्सा लेना है. स्कूल के शिक्षकों का ध्यान प्रतिभाशाली दीप ने खींचा और उसके एक शिक्षक महादेव मुखर्जी ने उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जो वायरल हो गया.
दीप के पिता रंजीत कुमार चौधरी नागरिक स्वयंसेवक हैं. उनकी नौकरी रात की है और इसलिए वह दीप के साथ हमेशा नहीं रह सकते. इस नन्हें कलाबाज़ ने जिमनास्टिक का हर मूव इंटरनेट से सीखा है. इस बाल प्रतिभा का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया तो इसने लोगों में सनसनी पैदा कर दी. दीप के पिता रंजीत कुमार चौधरी चाहते हैं कि उनके बेटे को उचित प्रशिक्षण मिले और वह अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व करे.
इस बालक में प्रतिभा है और वह परिश्रमी भी है. वह आसमान छूना चाहता है. दीप दिन-रात मेहनत कर रहा है. वह बहुत ही विनम्र और ज़मीन से जुड़ा बच्चा है. उसे इस समय दिशा निर्देश और प्रेरणा की ज़रूरत है. तभी जाकर वह देश के लिए कुछ कर पाएगा, कोई मेडल ला पाएगा और अपने बांकुरा, पश्चिम बंगाल और देश का नाम रोशन कर पाएगा. पर अभी तो बांकुरा का यह नन्हा टाइगर श्रॉफ़ दूसरे युवाओं को प्रेरित कर रहा है.
कभी देखा है स्पीकर बल्ब? 500 रुपये का ये डिवाइस रौशनी भी देता है और गाना भी सुनाता है, देखकर कोई भी हो जाए इंप्रेस!
NIRF Ranking 2023 : ये हैं राजस्थान के बेस्ट सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, जानें कैसे मिलता है एडमिशन
तलाक से पहले सैफ अली खान को सुननी पड़ी थी गालियां! मां और बहन का भी शामिल था नाम, जब एक्टर का फूटा दर्द