मखाने की खीर: व्रत के समय मीठा खाने की क्रेविंग होने पर आप मखाने की खीर का स्वाद चख सकते हैं. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर मखाना कार्ब्स, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है. यह बॉडी को एनर्जी देने के साथ ही ब्लड शुगर लेवल और वेट को कंट्रोल करने में मदद करता है. वहीं, लो फैट फूड होने के कारण मखाने की खीर आसानी से पच भी जाती है. साथ ही इसे खाने से वेट गेन होने का भी डर नहीं रहता है. (Image-Canva)
सिंघाड़े का समोसा: फास्ट फूड पसंद करने वाले लोग नवरात्रि पर सिंघाड़े का समोसा ट्राई कर सकते हैं. सिंघाड़े के समोसे में आलू या ड्राई फ्रूट्स की फिलिंग करके आप इसे धनिया की स्वादिष्ट चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं. प्रोटीन, फाइबर, कार्ब्स, पोटैशियम, कॉपर और विटामिन बी6 जैसे पोषक तत्वों से भरपूर सिंघाड़ा ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. साथ ही हार्ट, ऑक्सीडेटिव तनाव के जोखिम को भी कम कर सकता है. (Image-Canva)
साबुदाने की खिचड़ी: स्टार्च और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर साबुदाने की खिचड़ी आपके लिए एनर्जी बूस्टर साबित हो सकती है. साबुदाने की खिचड़ी बनाने के लिए आप साबुदाना, मूंगफली और कुछ व्रत वाले माइल्ड मसालों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, व्रत में आप साबुदाने की खीर और साबुदाने का वड़ा भी ट्राई कर सकते हैं. बता दें कि स्टार्च का अच्छा सोर्स है साबूदाना और ये प्रोटीन, कार्ब्स, फाइबर और जिंक जैसे तत्वों से भरपूर होता है. ये बॉडी को एनर्जी देता है और हार्ट प्रॉब्लम्स को दूर रखने में मदद करता है. (Image-Canva)
कुट्टू का डोसा: अगर आप साउथ इंडियन खाने के शौकीन हैं तो नवरात्रि पर आप कट्टू के आटे का डोसा बना सकते हैं. इसके लिए कूट्टू के आटे में आलू भरकर डोसा तैयार करें और इसे नारियल, पुदीने की चटनी के साथ सर्व करें. प्रोटीन, कार्ब्स, फाइबर, कॉपर, मैग्नीशियम और आयरन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर कुट्टू का आटा हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने और ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करने में सहायक है. (Image-Canva)
केले की लस्सी: व्रत में केले और अखरोट की लस्सी आपके लिए बेस्ट एनर्जी ड्रिंक साबित हो सकती है. इसके लिए केले, योगर्ट, शहद और अखरोट को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें. अब इसे ड्राई फ्रूट्स या पुदीने की पत्तियों से गार्निश करके सर्व करें. केला प्रोटीन, कार्ब्स, फाइबर, विटामिन सी, पोटैशियम और मैग्नीशियम का अच्छा सोर्स है, जो पाचन शक्ति को बेहतर बनाए रखने और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है. (Image-Canva)
आलू की कढ़ी: व्रत के दौरान कुछ चटपटा और हेल्दी खाने के लिए आप आलू की कढ़ी बना सकते हैं. आलू की कढ़ी खाने में भी काफी टेस्टी होती है. साथ ही इसे खाने से आप एनर्जेटिक भी महसूस कर सकते हैं. बता दें कि एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर आलू में विटामिन सी, बी6 और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो एनर्जी देने के साथ ही आपके पाचन स्वास्थ्य को भी फायदा पहुंचा सकते हैं. (Image-Canva)
हिमाचल में मौसमः डलहौजी में 81MM बारिश, लाहौल में बर्फबारी, अटल टनल बंद
आकांक्षा पुरी ने उड़ाए फैंस के होश, थाई हाई स्लिट ड्रेस में दिखाए Abs, लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
टीम इंडिया को कैसे मिला सबसे तेज गेंदबाज... IPL में किसने दिया मौका? टी नटराजन से है खास कनेक्शन
Tech Knowledge: कमरे में किस साइज का लगाएं पंखा? छोटा-बड़ा फैन लगाने से हवा पर पड़ता है असर?