ब्लैकबेरी - काले फलों में शामिल ब्लैकबैरी पोषक तत्वों से भरपूर फल है. इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन सी, के होता है. इसके साथ ही मैगनीज और फाइबर भी होता है जो कि ब्रेन हेल्थ को बूस्ट करता है. ब्लैकबेरी आयरन को एब्जॉर्ब करने में भी मदद करता है. हेल्थलाइन के मुताबिक इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल घटता है और ब्लड शुगर लेवल भी मैनेज होता है. ब्लैकबेरी रेगुलर बावेल मूवमेंट को भी प्रमोट करता है. Image-Canva
जामुन - छोटा सा दिखने वाला जामुन गुणों के मामले में काफी बड़ा है. डायबिटीज के मरीजों को जामुन खाने की सलाह दी जाती है. इसमें मौजूद पोषक तत्व ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मददगार होते हैं. जामुन एंटीऑक्सीडेंट्स होने के साथ ही प्रोटीन, कैल्शियम, फाइबर, आयरन, फास्फोरस, पोटेशियम, मैगनीज और विटामिन सी भी मौजूद होता है. जामुन खाने से हड्डियां भी मजबूत होती हैं. Image-Canva
काले अंगूर - काले अंगूर का सेवन बालों और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन ई, सी सहित अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इसमें रेस्वरेटरल कंटेट काफी होता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन सेल्स को डेमेज होने से रोकते हैं. काले अंगूर में एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं. Image-Canva
काले अंजीर - काले अंजीर टेस्टी होने के साथ ही न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होते हैं. पेट संबंधी बीमारियों में काले अंजीर काफी फायदेमंद हो सकते हैं. इसमें प्रोबायोटिक प्रॉपर्टीज होती हैं जो कि खराब गट बैक्टीरिया को खत्म करती हैं और हेल्दी गट एनवायरमेंट को प्रमोट करती हैं. इससे डाइजेशन में सुधार होता है. अंजीर हाई फाइबर फूड है. वजन घटाने में भी अंजीर का सेवन काफी लाभकारी हो सकता है. Image-Canva
काली किशमिश - ड्राई फ्रूट्स के तौर पर हमारे यहां किशमिश का प्रयोग काफी किया जाता है. किशमिश का सेवन करने से ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही एनिमिया की शिकायत में भी किशमिश फायदेमंद हो सकती है. काली किशमिश एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है. ये ऑस्टियोपोरोसिस में लाभकारी होने के साथ बालों का झड़ना और सफेद होना भी कम करती है. Image-Canva
ब्लैक मलबैरी - पोषक तत्वों से भरपूर ब्लैक मलबैरी का प्लांट दुनियाभर में पाया जाता है. इस फल के सेवन से ब्लड शुगर को घटाने में मदद मिलती है. वेबएमडी के मुताबिक ब्लैक मलबैरी को कब्ज की शिकायत होने, मेनोपॉज के लक्षण, रूनी नोज में फायदेमंद हो सकती है. बता दें कि ब्लैक मलबैरी और वाइट मलबैरी दोनों अलग-अलग होती हैं और उनके गुण भी अलग होते हैं. उन्हें एक समझने की गलती न करें. Image-Canva
ब्लैक चेरी - फल के तौर पर चेरी का स्वाद काफी पसंद किया जाता है. चेरी टेस्टी होने के साथ ही गुणों से भी भरपूर होती है. इसका सेवन कई बीमारियों से बचाव करने में मदद कर सकता है. ब्लैक चेरी अर्थराइटिस में फायदेमंद होती है और इन्फ्लेमेशन घटाने में मदद करती है. ये कफ मेडिसिन के तौर पर भी प्रयोग की जाती है. डाइजेशन को भी ठीक करने में ब्लैक चेरी मदद करती है. Image-Canva
PHOTOS: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया बड़ा ऐलान, देश में बनेगा एक और बागेश्वर धाम, जानें कहां
MP Rains : ओलों व बारिश से भारी तबाही? क्या बड़ा ऐलान करेंगे सागर पहुंच रहे CM शिवराज?
टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने स्टेडियम पहुंचेगा धाकड़ कप्तान, ऑस्ट्रेलिया से है फाइनल जंग, निशाने पर 8वीं सीरीज
सचिन तेंदुलकर ने जब वीरेंद्र सहवाग से कहा- तुझे बैट से मारूंगा, तेरे कारण हम हारे, अब मत करना...