डाइट प्लान में लंच के समय गुड़ और घी का सेवन जरूर करें. डाइट प्लान के मुताबिक, लंच के दौरान या बाद में आप गुड और घी का सेवन कर सकते हैं. इसे आप रोटी के साथ भी खा सकते हैं. आपको बता दें कि गुड़ और घी दोनों शरीर को गर्म रखने और मजबूत बनाने में मदद करते हैं जबकि इम्यूनिटी बढ़ाने वाले गुण भी इनमें मौजूद हैं. Image-shutterstock.com
इम्यूनिटी बढ़ाने मे विटामिन C रिच फूड का सेवन बहुत जरूरी है. उदाहरण के तौर पर नींबू, संतरे, मौसंबी का रोजाना प्रयोग बहुत जरूरी है. इसके अलावा वह भोजन जिनमें विटामिन सी तत्व हों उन्हें जरूर अपनी डाइट में शामिल करें. इससे आपकी इम्यूनिटी बढ़ी रहेगी और आप आसानी से बीमारियों से बच सकेंगे. Image-shutterstock.com
इंटरनेशनल बाइक राइडर असबाक मोन की लव मैरिज से लेकर मौत तक की कहानी, भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा
अपने पिता ज्योतिरादित्य की तरह महान आर्यमन ने थामा बैट, यूं लगाए शॉट; देखें तस्वीरें
ये है एक बार में 590 किलोमीटर चलने वाली इलेक्ट्रिक कार, Photos में देखें इसकी खूबसूरती
दुबई की खुली सड़कों पर देसी लुक में घूमती दिखीं एक्ट्रेस Shweta Mahara, बोलीं- 'अगर आप मेरी पीठ पीछे...'