Home / Photo Gallery / lifestyle /weight loss cholesterol diabetes 9 powerful health benefits of cumin rich source of magnes...

डेली डाइट में करें जीरे को शामिल, होंगे 6 हैरान करने वाले फायदे, कई बीमारियां भी रहेंगी दूर

Health Benefits of Cumin in Diet: खाने में स्वाद तड़का लगाने के लिए कई लोग जीरे का इस्तेमाल करते हैं मगर क्या आप जानते हैं कि जीरा सिर्फ तड़का लगाने के ही काम नहीं आता है? जीरे का सेवन कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज कंट्रोल करने में भी मददगार होता है. यही नहीं, जीरा खाने से सेहत पर कई और कमाल के हेल्थ बेनिफिट्स देखने को मिलते हैं. आइए मेडिकलन्यूजटुडे डॉट कॉम के अनुसार, जानते हैं जीरा के सेवन के कुछ अनोखे फायदों के बारे में.

01

वजन घटेगा: जीरे का सेवन वजन कम करने में भी सहायक होता है. ऐसे में अगर आप बढ़ते वजन और मोटापे का शिकार हैं तो जीरा खाना आपके लिए बेस्ट हो सकता है. इसके लिए हर रोज 3 ग्राम जीरा पाउडर को दही में मिक्स करके खाएं. इससे आपका वजन कम होने लगेगा. (Image-Canva)

02

कोलेस्ट्रॉल होगा कंट्रोल: बॉडी का कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल करने के लिए भी आप जीरे को डाइट में एड कर सकते हैं. ऐसे में हर दिन 3 ग्राम जीरा पाउडर का सेवन करें. इससे शरीर का कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में रहता है. (Image-Canva)

03

डायबिटीज में मददगार: टाइप 2 डायबिटीज से परेशान लोगों के लिए भी जीरा खाना फायदेमंद होता है. जीरा खाने से शरीर में इंसुलिन की मात्रा बढ़ती है, जिससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होने लगता है और आपको डायबिटीज से राहत मिलती है. वहीं, अगर आप चाहें तो डेली डाइट में क्यूमिन एसेंशियल ऑयल का भी सेवन कर सकते हैं. (Image-Canva)

04

हेल्दी रहेगा पेट: जीरा खाने से पेट में दर्द या इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम होने का खतरा कम रहता है. वहीं, जीरे का सेवन कब्ज की समस्या को दूर रखने में मददगार होता है. इसके अलावा, जीरा खाने से आपको डायरिया होने का भी डर नहीं रहता है. ऐसे में जीरे को डाइट का हिस्सा बनाकर आप पेट को हेल्दी और डाइजेशन को मजबूत रख सकते हैं. (Image-Canva)

05

तनाव से मिलेगी निजात: जीरे को डाइट में शामिल करके आप स्ट्रेस फ्री लाइफस्टाइल एन्जॉय कर सकते हैं. दरअसल, जीरे को एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन सी का बेस्ट सोर्स माना जाता है. ऐसे में जीरा खाने से बॉडी का स्ट्रेस लेवल कम होने लगता है. साथ ही आपको एंग्जाइटी और डिप्रेशन जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है. (Image-Canva)

06

माइंड बनेगा शार्प: अनहेल्दी रूटीन के कारण कई लोगों को कम उम्र में ही मेमोरी लॉस जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जीरे का सेवन आपके लिए बेस्ट हो सकता है. जीरा खाने से ना सिर्फ दिमाग तेज होता है, बल्कि मेमोरी पावर भी स्ट्रांग बनती है. इससे आप चीजों को लम्बे समय तक याद रख सकते हैं. (Image-Canva)

  • 06

    डेली डाइट में करें जीरे को शामिल, होंगे 6 हैरान करने वाले फायदे, कई बीमारियां भी रहेंगी दूर

    वजन घटेगा: जीरे का सेवन वजन कम करने में भी सहायक होता है. ऐसे में अगर आप बढ़ते वजन और मोटापे का शिकार हैं तो जीरा खाना आपके लिए बेस्ट हो सकता है. इसके लिए हर रोज 3 ग्राम जीरा पाउडर को दही में मिक्स करके खाएं. इससे आपका वजन कम होने लगेगा. (Image-Canva)

    MORE
    GALLERIES