सर्दियों में स्किन का हाल नहीं होगा बेहाल, ऐसे बनाएं इसे मोतियों से भी ज्यादा चमकदार!
Written by:
Agency:Local18
Last Updated:
Winter Skincare Tips:सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए स्क्रब और ग्लिसरीन प्रोडक्ट्स से बचें. मॉइस्चराइजर को अपनी रूटीन में शामिल करें और स्किन टाइप के अनुसार फेशियल चुनें. डॉक्टर की सलाह लेकर सही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, ताकि त्वचा हाइड्रेटेड और स्वस्थ बनी रहे.

त्वचा की पहचान करें: डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अनुराधा टाकरखेड़े का कहना है कि हमारी त्वचा मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है – ऑयली, ड्राई, और नॉर्मल. विंटर में चेहरे पर कौन सा फेशियल करना चाहिए, यह आपकी त्वचा के प्रकार पर निर्भर करता है. सही फेशियल चुनना बहुत जरूरी है.

ग्लिसरीन प्रोडक्ट्स से सावधान: सर्दियों में ग्लिसरीन युक्त फेशियल प्रोडक्ट्स से बचें. डॉ. अनुराधा बताती हैं कि ग्लिसरीन का ज्यादा इस्तेमाल त्वचा को काला और ऑयली बना सकता है. इसे लगाने से नमी तो मिलती है, लेकिन त्वचा चिपचिपी हो जाती है.
Advertisement

ड्राई स्किन प्रोडक्ट्स का न करें इस्तेमाल: सर्दियों में त्वचा पहले से ही रूखी होती है, और ऐसे प्रोडक्ट्स जो त्वचा को और ड्राई कर दें, उनका इस्तेमाल न करें. अगर गलती से ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हो जाए, तो तुरंत मॉइस्चराइजर लगाएं.

स्क्रब से बचें: सर्दियों में त्वचा पहले से ही ड्राई होती है और स्क्रब करने से यह और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है. स्क्रब का इस्तेमाल करने से चेहरे पर लालिमा और रैशेज हो सकते हैं. इससे बचने के लिए स्क्रबिंग से दूर रहें.

मॉइस्चराइजर का करें सही इस्तेमाल: सर्दियों में मॉइस्चराइजर को स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा बनाएं. यह न केवल त्वचा को हाइड्रेट करता है बल्कि इसे सर्दियों की सख्त ठंड से भी बचाता है.
Advertisement

स्किन टाइप के अनुसार चुनें फेशियल: डॉ. अनुराधा के अनुसार, अगर आप स्क्रब और ग्लिसरीन से बचते हैं, तो आप अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार फेशियल कर सकते हैं. लेकिन यह ध्यान रखें कि त्वचा को ड्राई न होने दें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
