Holi 2019, Holika Dahan: होली का त्योहार बस आने ही वाला है. बाजारों में अभी से रंग और गुलाल देखने को मिल रहे हैं. 20 मार्च, बुधवार की रात होलिका दहन किया जाएगा. इसमें लोग गेंहू की बालें होलिका माई को अर्पित करते हुए अपनी मनोकामना पूरी करने की विनती करते हैं. ये रात पूजा-विधि के लिए बहुत महत्व रखती है. होलिका दहन के बाद कई लोग अपने घर राख ले आते हैं. ये राख कई तरह के दोषों को निवारण करने के लिए काफी उपयोगी है.इस राख को कुछ चीजों के साथ घर में रखकर न केवल नेगेटिविटी को दूर किया जा सकता है बल्कि भाग्य को भी चमकाया जा सकता है.
पहला उपाय
होली दहन के दूसरे दिन होली की राख को घर लाकर उसमें थोडी सी राई और खड़ा नमक मिलाकर किसी बर्तन में रख लें. ये बर्तन घर में किसी सुरक्षित जगह रखें. इस उपाय से नजर दोष और बुरे समय से मुक्ति मिल सकती है. पैसों की तंगी दूर होती है.
दूसरा उपाय
होली की रात यानी 1 मार्च को हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके बाद लगातार 40 दिनों तक रोज एक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस उपाय से हनुमानजी भक्त की सभी परेशानियां दूर कर सकते हैं.
तीसरा उपाय
कुंडली के नौ ग्रहों के दोष दूर करने के लिए होली की राख शिवलिंग पर चढ़ानी चाहिए. आप चाहें तो साफ जल में ये राख मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं.
पांचवां उपाय
सभी बाधाओं से मुक्ति चाहते हैं तो होली से शुरू करके हनुमानजी को पांच लाल फूल रोज चढ़ाएं. इस उपाय से परेशानियां दूर हो सकती हैं.
हरियाणा: नहीं मान रहे किसान, अब चरखी दादरी में सब्जी की फसल पर चलाया ट्रैक्टर
PHOTOS: श्रद्धा कपूर ने बर्थडे पर मांगा शक्ति कपूर से खास गिफ्ट, डैड ने की बेटी की तारीफ
Ayesha Suicide Case: कौन है आरिफ खान? जिससे आयशा ने मरने से पहले किया प्यार का इज़हार
'बालिका वधु' फेम Avika Gor के सिजलिंग लुक ने उड़ा दिए सबके होश, लेटेस्ट PICS देख पहचान नहीं पाए लोग