Holi 2022 Special Sher: 'बहार आई कि दिन होली के आए...' शायराना अंदाज में मनाएं होली, पढ़ें ये शेर
Holi 2022 Special Sher: 18 मार्च यानी आज होली (Holi) मनाई जा रही है. रंगों के त्योहार का जश्न लोग एक-दूसरे को रंग लगा कर, मिठाई बांट कर और एक-दूसरे से मिल कर मनाते हैं. इस बार आप अनोखे अंदाज में होली मनाएं. इस बार शायराना तरीके से होली के 'रंग' बिखेरें. पढ़ें, ये शेर (Couplets)