वास्तुशास्त्र के अंतर्गत भवन निर्माण से लेकर मंदिर की स्थापत्य शैली तक कई चीजें आती हैं. कई ऐसे लोग हैं जो वास्तु शास्त्र के महत्व से अनजान हैं और घर बनवाते समय वास्तु शास्त्र का ख्याल नहीं रखते हैं. इस कारण कई बार ऐसा होता है जब निजी जीवन में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उनके रिश्तों में भी तल्खियां आ जाती हैं. ऑफिस में बॉस से भी बात-बात पर उनकी तीखी झड़प होती रहती है. ऐसे में वो इस बात को लेकर हैरान-परेशान रहते हैं कि बिना कुछ गलत किए ही आखिरकार उनके जीवन में इतना भूचाल क्यों मचा हुआ है. वास्तु दोष की तरफ उनका ध्यान नहीं जाता है.
आइए जानते हैं कि घर में किन वास्तु दोषों के कारण आपका जीवन प्रभावित होता है और आप कैसे इन वास्तु दोषों को दूर कर सकते हैं:
घर बनवाते समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वास्तुशास्त्र के अनुसार पूजाघर हमेशा ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में बनवाना चाहिए. उत्तर-पूर्व दिशा यानी कि ईशान कोण के देवता ब्रहस्पति देव माने जाते हैं. ब्रहस्पति देवता की कृपा से घर में आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है. यदि आप ईशान कोण में मंदिर बनाते हैं हैं तो भगवान की पूजा-अर्चना में आपका मन विचलित नहीं होगा और आप काफी तल्लीन होकर ईश्वर की आराधना कर पाएंगे.
घर बनवाते समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वास्तुशास्त्र के अनुसार बीम के पास बैठकर पूजा करना बेहद अशुभ माना जाता है. दरअसल ऐसा करने से आपका मन पूजा में नहीं लगता है और पूजा के बीच में आपका ध्यान विचलित होता रहता है. इससे गृहस्वामी का स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है.
घर बनवाते समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वास्तुशास्त्र के अनुसार पूजाघर में खिड़कियां बनवानी काफी शुभ होती हैं. खिड़कियां बनवाने से पूजाघर में वायु का प्रवाह बना रहता है. साथ ही इसके जरिए पूजा घर में सकारात्मक ऊर्जा और चुम्बकीय किरणें भी आती रहती हैं.
घर बनवाते समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वास्तुशास्त्र के अनुसार पूजाघर बनवाते समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए इसके आसपास वाशरूम नहीं होना चाहिए. साथ ही पूजाघर कभी भी सीढ़ियों के नीचे नहीं बनवाना चाहिए क्योंकि सीढ़ियों पर हम चढ़ कर जाते हैं इससे भगवान का अपमान होता है.
बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में किस दिन होंगे चुनाव, एक क्लिक में जानें
PHOTOS : रामपथ रामायण एक्सप्रेस ट्रेन अपने सफर पर रवाना, इन तीर्थस्थलों की कराएगी सैर
Vijay Hazare Trophy 2021: क्रुणाल पंड्या ने ठोका दूसरा शतक, छठे नंबर पर उतरकर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
भारत बंद का दिख रहा मिलाजुला असर, सड़कें दिखी खाली, देखें PICS