Home / Photo Gallery / lifestyle /how to deal with mosquito problem in summer with gardening tips by using plants like marig...

5 पौधों से दूर भागते हैं मच्छर, गार्डनिंग में जरूर करें शामिल, घर बना रहेगा मॉस्किटो फ्री

Plants to avoid Mosquito Problem: गर्मी का मौसम शुरू होते ही घरों में मच्छरों की परेशानी भी पैर पसारने लगती है. ऐसे में मच्छरों को घर से भगाने के लिए लोग अलग-अलग तरीकों की मदद लेते हैं. हालांकि, अगर आपके घर में भी मच्छरों (Mosquito problem) ने नाक में दम कर रखा है तो इस बार दवा की बजाय कुछ पौधे लगाकर आप मच्छरों को मिनटों में घर से नौ दो ग्यारह कर सकते हैं.

01

लैवेंडर का पौधा: लैवेंडर की फ्रेग्नेंस कुछ लोगों को काफी पसंद होती है. मगर यही खुशबू मच्छरों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. इसलिए मच्छर लैवेंडर की खुशबू से हमेशा दूर भागते हैं. ऐसे में मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए आप घर में लैवेंडर का पौधा लगा सकते हैं. अगर पौधा लगाना संभव नहीं है तो आप लेवेंडर ऑयल का इस्तेमाल भी मच्छरों से निजात पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. (Image-Canva)

02

गेंदे का पौधा: मच्छरों को घर से भगाने के लिए आप गेंदे का पौधा घर में लगा सकते हैं. गेंदे के पौधे में पायरेथ्रम नामक पदार्थ मौजूद रहते हैं. जिसका इस्तेमाल कीड़े भगाने वाली दवाईयों में भी किया जाता है. ऐसे में मच्छरों को घर से दूर रखने के लिए आप घर की खिड़की और दरवाजों के पास गेंदे का पौधा लगा सकते हैं. (Image-Canva)

03

पुदीने का पौधा: गर्मियों में मच्छरों को घर से दूर रखने के लिए आप पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. घर के आसपास पुदीने का पौधा लगाकर आप मच्छरों को घर में घुसने से रोक सकते हैं. वहीं पुदीने की पत्तियों को घर के सभी कोनों में रखने से भी मच्छर नहीं आते हैं. अगर आप चाहें तो पिपरमेंट ऑयल का इस्तेमाल भी आप मच्छरों से निजात पाने के लिए कर सकते हैं. (Image-Canva)

04

बेजिल का पौधा: बेजिल के पौधे में नेचुरल कीटनाशक पदार्थ पाए जाते हैं. जिनकी मदद से आप मच्छरों की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं. ऐसे में बेजिल प्लांट को भी आप अपनी गार्डनिंग में शामिल कर सकते हैं. इससे मच्छर घर में नहीं आएंगे. (Image-Canva)

05

रोजमेरी का पौधा: रोजमेरी के पौधे की खुशबू भी मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है. जिसके चलते मच्छर रोजमेरी की फ्रेग्नेंस के नजदीक नहीं आते हैं. ऐसे में रोजमेरी का पौधा लगाकर भी आप मच्छरों को घर में घुसने से रोक सकते हैं. (Image-Canva)(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

  • 05

    5 पौधों से दूर भागते हैं मच्छर, गार्डनिंग में जरूर करें शामिल, घर बना रहेगा मॉस्किटो फ्री

    लैवेंडर का पौधा: लैवेंडर की फ्रेग्नेंस कुछ लोगों को काफी पसंद होती है. मगर यही खुशबू मच्छरों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. इसलिए मच्छर लैवेंडर की खुशबू से हमेशा दूर भागते हैं. ऐसे में मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए आप घर में लैवेंडर का पौधा लगा सकते हैं. अगर पौधा लगाना संभव नहीं है तो आप लेवेंडर ऑयल का इस्तेमाल भी मच्छरों से निजात पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. (Image-Canva)

    MORE
    GALLERIES