How to Remove Forehead Blackness: चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए लोग कई स्किन केयर रूटीन ट्राई करते हैं. इसके बावजूद फेस के कुछ हिस्से काले पड़ जाते हैं. वहीं, कुछ लोगों के माथे पर भी कालापन (Forehead blackness) देखने को मिलता है. ऐसे में अगर आपका माथा भी काला हो गया है तो कुछ आसान तरीकों का इस्तेमाल करके आप माथे की त्वचा को क्लीन एंड ग्लोइंग बना सकते हैं.
कच्चे दूध की मदद लें: माथे का कालापन दूर करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल बेस्ट हो सकता है. इसके लिए कच्चे दूध में गुलाब जल मिलाकर माथे पर लगाएं और इसे हल्के हाथों से रब करें. इससे माथे की ब्लैकनेस रिमूव हो जाएगी-(Image-Canva)
हल्दी का इस्तेमाल करें: हल्दी को भी त्वचा का बेस्ट ग्लोइंग सीक्रेट माना जाता है. ऐसे में हल्दी का इस्तेमाल करके भी आप माथे का कालापन रिमूव कर सकते हैं. इसके लिए हल्दी पाउडर में गुलाब जल और दूध मिलाकर माथे पर लगाएं. अब कुछ समय बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. इससे माथे की त्वचा साफ हो जाएगी-(Image-Canva)
बेसन का पेस्ट लगाएं: माथे का कालापन मिटाने के लिए आप बेसन का पेस्ट ट्राई कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए बेसन में हल्दी पाउडर डालकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को माथे पर लगाएं और कुछ समय बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. इससे माथे की ब्लैकनेस कम होने लगेगी-Image-Canva
खीरा ट्राई करें: खीरा त्वचा को हाइड्रेट रखकर कालापन खत्म करने में मददगार होता है. ऐसे में खीरे को गोल टुकड़ों में काटकर माथे पर रगड़ें. इससे त्वचा के डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाएंगे और त्वचा निखरी नजर आएगी-Image-Canva
शहद और नींबू लगाएं: शहद और नींबू का मिक्सचर त्वचा को एक्सफोलिएट रखने का काम करता है. इसके लिए शहद में नींबू का रस मिलाकर माथे पर लगाएं. इसे लगाने से माथे का कालापन खत्म होने लगेगा. साथ ही इससे आपको स्किन का एक्सट्रा ऑयल कम करने में भी मदद मिलेगी. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)