आज कल हर किसी के हाथ में मोबाइल फोन है. बच्चे भी इससे अछूते नहीं हैं. वे भी पढ़ाई से लेकर डेली रूटीन की हर चीज किसी से पूछने के बजाए इंटरनेट पर ही खंगालते हैं. इस दौरान वे कई बार गलत राह भी चले जाते हैं. भटक जाते हैं. वे एडल्ट कंटेट या पॉर्न देखने लगते हैं. वहीं कई रिसर्च भी मानते हैं कि 11 से 14 की उम्र में पहली बार पॉर्न देखते हैं. ऐसे में ये बात अगर उनके पेरेंट्स को पता लगे तो उनका बच्चों पर गुस्सा होना लाजमी है, लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कि ऐसी स्थितियों को आप कैसे हैंडल करें..
कई बार ऐसा होता है कि बच्चे गलती से पॉर्न वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं. कभी ऐसा भी होता है कि उनके दोस्त और सीनियर्स के कहने पर इन वेबसाइट को टटोलने लगते हैं. अगर आप अपने बच्चे से इस बारे में बात करने से असहज महसूस करते हैं तो कम से कम उनके मन में आ रहे सावालों के जवाब देने के लिए हमेशा उपलब्ध रहें, जिससे वह अपनेे दिल की बात कह सकते हैं.
पहले जोड़े हाथ, फिर कियारा आडवाणी को किया KISS, आंखों में आखें डाल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बोले सिर्फ ये 6 शब्द
कियारा आडवाणी ने 7 फेरे लेने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा को किया किस, एक्टर ने लिखा पहला मैसेज, 'अब हमारी...'
PHOTOS- चीन में आया था दुनिया का सबसे खतरनाक भूकंप, 60% आबादी हो गई खत्म
'मिस वर्ल्ड' ने बसाया घर तो नर्क हो गई जिंदगी, पीटता था पति, एक्ट्रेस का हो गया था बुरा हाल!