ट्यूबरस बेगोनिया: ट्यूबरस बेगोनिया का पौधा सुर्ख लाल रंग के खूबसूरत फूलों के लिए मशहूर है. वहीं इस पौधे को धूप दिखाने की ज्यादा जरूरत नहीं होती है. ऐसे में ट्यूबरस बेगोनिया को आप घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं. इसे ड्रांइग रूम या बच्चों के स्टडी रूम में रखा जा सकता है. इससे घर में खुशनुमा माहौल सा भी महसूस होगा. (Image-Canva)
हार्डी जिरेनियम फ्लावर: हार्डी जिरेनियम का पौधा भी छांव में रहने वाले प्लांट्स की लिस्ट भी शामिल है. वहीं इसके फूल भी छांव में ही खिलते हैं. हार्डी जिरेनियम में निकलने वाले बैंगनी रंग के फूल देखने में बेहद आकर्षक नजर आते हैं. इन्हें घर में लगाने से घर की सुंदरता में भी काफी इजाफा हो जाता है. (Image-Canva)
लोबेलिया फ्लावर्स: घर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाने के लिए आप लोबेलिया का पौधा खरीद सकते हैं. लोबेलिया को धूप में रखने की बिल्कुल जरूरत नहीं होती है. वहीं छांव में लोबेलिया का पूरा पौधा नीले रंग के फूलों से ढक जाता है. जिससे घर का लुक भी काफी शानदार नजर आता है. (Image-Canva)(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
माधुरी दीक्षित की हमशक्ल थी एक्ट्रेस, टीम इंडिया के स्टार से हुआ प्यार, पहली बीवी से तलाक दिलवा की शादी
Pushpa की खूंखार खलनायक में आया गजब का निखार, बॉडी शेम की हुई थीं शिकार, अब हो गईं इतनी फिट
क्या AC की तरह फ्रिज के लिए भी रहती है स्टेबलाइजर की जरूरत? जिनके घर सालों से है रेफ्रिजरेटर उन्हें भी नहीं होता पता!
PHOTOS: ये हैं दुनिया की 6 सबसे महंगी शराब, 1 घूंट की कीमत लाखों में, खाली बोतल भी बेशकीमती