जैसिंडा ने पिछले साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली थी.
न्यूजीलैंड की 37 साल की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. जेसिंडा प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए बच्चे को जन्म देने वाली न्यूजीलैंड की पहली और दुनिया की दूसरी प्रधानमंत्री हैं. जैसिंडा से पहले पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो पीएम पद पर रहते हुए बच्चे को जन्म देने वाली पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. (image: Reuters)
बेनजीर भुट्टो ने साल 1988 में चुनाव जीतने के बाद 1990 में बेटी बख्तावर भुट्टो को जन्म दिया था. बेनजीर भुट्टो ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए दो बार, 1988 से 1990 और 1993 से 1996 तक पाकिस्तान का कार्यभार संभाला.
अपने पिता जुल्फिकार अली भुट्टो की सियासी विरासत संभालते हुए बेनजीर भुट्टो 1988 में 35 की उम्र में किसी इस्लामी मुल्क की पहली प्रधानमंत्री बनीं, लेकिन 20 महीने बाद ही भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें इस पद से हटा दिया गया था.
जैसिंडा ने पिछले साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली थी. प्रेग्नेंसी की खबर की पुष्टि के साथ ही उन्होंने बताया कि वे बच्चे के जन्म के बाद 6 महीने का अवकाश लेंगी और उस समय डिप्टी पीएम सारा कार्यभार संभालेंगी. वे फोन पर उपलब्ध रहेंगी.
जैसिंडा अर्डर्न ने प्रेग्नेंसी की जानकारी की तरह ही बेटी के जन्म की खुशी भी इंस्टाग्राम पर शेयर की. न्यूज़ीलैंड के स्थानीय समय के मुताबिक, उनकी बेटी का जन्म शाम 4.45 मिनट पर हुआ. अर्डर्न ने इंस्टाग्राम पर ये भी बताया कि उनकी बेटी का वजन 3.31 किलो है. (Image: AP)
जैसिंडा अर्डर्न ने लिखा, "आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए तहेदिल से शुक्रिया. हमें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई. मैं ऑकलैंड के सिटी हॉस्पिटल की टीम का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगी."
प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के पति क्लार्क गेफोर्ड ने बेटी को संभालने के लिए अपना कॅरियर छोड़ने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि गेफोर्ड एक टीवी शो होस्ट करते हैं. बेटी की परवरिश के लिए वे टीवी शो छोड़ देंगे.
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!