Katrina Kaif Birthday: आज बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का 38वां बर्थडे है. कैटरीना बॉलीवुड की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस हैं. फ़िल्मी गलियारे की ख़बरों के मुताबिक़, कैटरीना इन दिनों विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को डेट कर रही हैं. क्या आप जानते हैं कि कैटरीना मॉडल रह चुकी हैं और वो ब्रिटेन की रहने वाली हैं? कैटरीना कैफ ने करियर की शुरुआत ब्रिटिश मॉडल के तौर पर की थी. इसके बाद कैटरीना ने कैजाद गुस्ताद की फिल्म बूम से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. आज कैटरीना के बर्थडे पर हम आपके लिए लेकर आए हैं उनके ब्यूटी सीक्रेट्स...
एक्सरसाइज है चमकती त्वचा का राज: कैटरीना कैफ की खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा का राज एक्सरसाइज है. कैटरीना ने वोग को बताया कि कई बार इस रूटीन को मेंटेन करना मुश्किल होता है. लेकिन एक्सरसाइज से वो न केवल फिजिकली बल्कि मेंटली भी बेहतर महसूस करती हैं. एक्सरसाइज करने से एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज होता है, जिससे कि मूड अच्छा और एनर्जी से भरा रहता है. (all pics: katrinakaif/instagram)
जब 72 सेकेंड में ही दिग्गज ने दी थी Brock Lesnar को मात, पूरी दुनिया रह गई हैरान, नाम सुन नहीं होगा यकीन
PHOTOS: सरहुल की खूबसूरत तस्वीरों की बीच एक संदेश ने सबको चौंकाया, देखकर सन्न रह गए लोग!
विश्व के 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट, इंग्लिश दिग्गज तो रुकने का नाम नहीं ले रहा
जब पाकिस्तानी शोज की 72 साल की 'दादी' ने किया दूसरा निकाह, खूब हुआ था हंगामा, उम्र में 2 साल छोटे हैं शौहर