Lip Care in Winter: सर्दियों का मौसम (Winter Season) आते ही सर्द हवाओं से स्किन काफी रूखी-सूखी हो जाती है. इसका असर ज्यादातर चेहरे और होंठ (Lips) पर देखने को मिलता है. सीधे ठंडी हवा लगने से होंठ फट जाते हैं. कभी-कभी तो ऐसी नौबत आती है कि फटे होंठ में से खून (Blood) भी निकलने लगता है. यह स्थिति काफी तकलीफ देह होती है. बार-बार हमारा ध्यान इसी तरफ जाता है, जिससे समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है. इससे छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहें हैं.
फटे होंठों पर शहद का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है. इससे होंठ मुलायम होते हैं और शहद के इस्तेमाल से दर्द की समस्या भी धीरे-धीरे खत्म हो जाती है. अगर आपके होंठों में दरार पड़ रही है, तो शहद के इस्तेमाल से ठीक हो जाएगी.
फटे होंठों पर नारियल का लगाने से भी फायदा होता है. आप अपने होंठों पर रोज़ाना नारियल का तेल दिन में दो-तीन बार लगाएं. साथ ही रात को सोने से पहले भी इसको होठों पर इस्तेमाल करें. इससे त्वचा मुलायम होगी और होठों में दर्द से भी आराम मिलेगा.
दो चुटकी चीनी में कुछ बूंदें शहद की मिलाकर होंठों पर स्क्रब करें. इससे होंठों से निकलने वाली डेड स्किन से छुटकारा मिलेगा. साथ ही होंठ मुलायम होंगे.
फटे होंठ पर थोड़ी सी मलाई में एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं इसे अच्छी तरह फेंट लें और रोज रात में सोते समय लगाएं. आपके फटे होंठ जल्दी ठीक हो जाएंगे. इसके इस्तेमाल से होंठों का कालापन भी दूर होता है.
नारियल पानी, खीरे का रस और नींबू के रस को मिलाकर होंठ पर लगाने से होंठ मुलायम होते हैं और होंठों का कालापन भी दूर होता है.
बादाम का तेल हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है. नियमित रूप से रात में सोते समय होंठो पर बादाम का तेल लगाने और पांच मिनट तक उंगली से मसाज करने से आपको फर्द नजर आएगा. आपके होंठ मुलायम होंगे साथ ही होंठों का रंग भी गुलाबी होगा.
चुकंदर या बीटरूट का रस लगाने से होंठों का रंग गुलाबी होता है. चुकंदर में प्राकृतिक रूप से लाल रंग पाया जाता है. बीटरूट का रस होंठ के कालेपन को दूर करने का काम करता है.