Home / Photo Gallery / lifestyle /mahatma gandhi death anniversary 2023 motivational thoughts quotes anmol vachan on shaheed...

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 75वीं पुण्यतिथि, पढ़ें उनके अनमोल विचार, बदल सकते हैं आपकी जिंदगी

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2023: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 75वीं पुण्‍यतिथि है. 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने बापू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. महात्मा गांधी का देश को आजादी दिलाने में सबसे बड़ा योगदान रहा. बापू आज भी वे देश के नागरिकों को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं. अहिंसा और सत्य की ताकत, जीवन में आचरण और त्‍याग के महत्‍व को उन्‍होंने अपने पूरे जीवन माना और यही वजह रही कि देश ही नहीं, दुनियाभर में गांधी जी के विचारों को माना जाता है. गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आपको उनके कुछ अनमोल वचन के बारे में बता रहे हैं, जिनसे प्रेरित होकर आप अपनी जिंदगी बदल सकते हैं.

01

‘स्वयं को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है स्वयं को दूसरों की सेवा में खो देना.’ महात्‍मा गांधी सेवा कर्म में भरोसा करते थे और उन्‍होंने जीवनभर जरूरतमंदों की सेवा को अपना कर्तव्‍य माना. उनकी यह साधना आज भी हमें सेवाभाव के लिए प्रेरित करती है.

02

‘कमज़ोर कभी माफ नहीं कर सकते. बल्कि क्षमा करना बलवान का गुण होता है.’ महात्‍मा गांधी का ये विचार हमें हर हाल में क्षमा करने की ताकत और इसके महत्‍व को बताता है.

03

‘शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है. यह अदम्य इच्छा शक्ति से आती है.’ गांधी का यह विचार आज भी युवाओं के लिए काफी महत्‍वपूर्ण है. उन्‍होंने यहां किसी चीज को हासिल करने के लिए इच्‍छा शक्ति को महत्‍वपूर्ण बताया है.

04

‘स्वास्थ्य ही सही धन है. सोने और चांदी का मूल्य इसके सामने कुछ भी नहीं’. बापू का यह अनमोल वचन हमें सीख देता है कि अगर आप सेहत के धनी हैं तो आप हर तरह का धन स्‍वयं हासिल करने में सक्षम हैं.

05

‘क्रूरता का उत्तर क्रूरता से देने का अर्थ अपने नैतिक व बौद्धिक पतन को स्वीकार करना है.’ महात्‍मा गांधी ने अपने इस अनमोल विचार को अपने जीवन का सबसे बड़ा धर्म माना और इसके महत्‍व की बात की.

06

‘शक्ति दो प्रकार की होती है, एक दंड के डर से उत्पन्न होती है और दूसरी प्यार से.’ महात्‍मा गांधी ने प्रेम की शक्ति को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाया और इस पूरी दुनिया को यह साबित भी किया कि प्रेम से हर काम संभव है.

07

‘प्यार की शक्ति हमेशा हजार गुना ज्यादा प्रभावी होती है.’ आज के युग के लिए भी महात्‍मा गांधी का यह विचार प्रासंगिक है.

08

‘निःशस्त्र अहिंसा की शक्ति किसी भी परिस्थिति में सशस्त्र शक्ति से सर्वश्रेष्ठ रहेगी.’ गांधी का ये विचार शांति का मूल मंत्र बना और आज दुनियाभर में अहिंसा को सबसे शक्तिशाली शस्त्र के रूप में माना जाता है.

  • 08

    राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 75वीं पुण्यतिथि, पढ़ें उनके अनमोल विचार, बदल सकते हैं आपकी जिंदगी

    ‘स्वयं को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है स्वयं को दूसरों की सेवा में खो देना.’ महात्‍मा गांधी सेवा कर्म में भरोसा करते थे और उन्‍होंने जीवनभर जरूरतमंदों की सेवा को अपना कर्तव्‍य माना. उनकी यह साधना आज भी हमें सेवाभाव के लिए प्रेरित करती है.

    MORE
    GALLERIES