क्रिसमस सेलिब्रेशन की अब तक तो सारी तैयारियां आपने कर ली होंगी. घर में पार्टी से लेकर बाहर घूमने-फिरने की प्लानिंग तक लेकिन अगर इस फेस्टिवल के लिए खुद को तैयार करना भूल गई हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप इस पार्टी में सबसे अलग दिखेंगी. ऐसा भी कह सकते हैं क्रिसमस की पार्टी में आप छा जाएंगी तो आइए जानते हैं कुछ मेकअप के टिप्स.
क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए ज्वैलरी, ड्रेस और मेकअप में रेड टच दें. गोल्डन लुक पाने के लिए रेड आटिर्फिशल ज्वैलरी भी ट्राई कर सकती हैं. चीक्स को रेड ब्लशर से हाइलाइट करें. लिप्स पर रेड ग्लॉस लगाएं.
ऐसा मेकअप, जो स्पेशल लुक देने के साथ देखने में दूसरों को भी अपील करे. इसके लिए फन मेकअप में स्टोन, मिरर, ग्लिटर व सितारों का यूज किया जाता है. इनकी हेल्प से भी आपको क्रिसमस पार्टी के लिए एक अलग लुक क्रिएट करने का चांस मिलेगा.
अगर आप क्रिसमस पार्टी में हॉट दिखना चाहती हैं, तो मेकअप में सिलीकॉन लिक्विड फाउंडेशन का प्रयोग करें, क्योंकि इससे आपका मेकअप बिल्कुल भी नहीं फैलेगा और बहुत अच्छा लुक आएगा.
इस दौरान नेल्स पर बिल्कुल अलग तरह से ट्राई कर सकती हैं. नेल्स पर आप छोटी से बड़ी कई तरह की कैंडल बनवा सकती हैं.