फेरों के समय पंडित ने दूल्हे से कहा- बेटा, इस फेरे में
दुल्हन आगे चलेगी, तू इसके पीछे चलेगा
दुल्हन आगे चली... लेकिन चलते-चलते दूल्हा आगे निकल गया
पंडित जी ने दोबारा से दुल्हन को आगे किया...
मगर फिर दूल्हा आगे निकल गया...
तीन-चार बार ऐसे ही हुआ तो पंडित जी ने गुस्से से
दूल्हे के पिता से कहा- ये पागल है या इसका दिमाग खराब है?
दूल्हे का पिता बोला- पंडित जी, न तो ये पागल है और
न ही इसका दिमाग खराब है...
दरअसल, ये एक ड्राइवर है और इसे ओवरटेक करने की आदत है...!!!
चिंटू ने पूछा पिंटू से...
चिंटू भैया, जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं?
पिंटू बोला - कुछ भी कह लो यार, जब उसे सुनाई ही नहीं देता...!!!
पिता (बेटे से)- परीक्षा निकट है, तुमको रात-दिन पढ़ना चाहिए
बेटा (पिता से)- जी, रात को तो मैं सोता हूं
पिता- जागा करो
बेटा- पर आप तो कहते हैं कि रात को उल्लू जागा करते हैं...!!!
जज: घर में मालिक के होते हुए तूने चोरी कैसे की...?
चोर: साहब, आपकी नौकरी अच्छी है और सैलरी
भी अच्छी है...
फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे...!!!
फेसबुक और वाट्सएप का भूत लोगों
पर इस कदर सवार है कि
एक लड़की मरने के बाद जब ऊपर गई तो...
यमराज: बेटी बता कहां जाएगी...नरक में या स्वर्ग में...
लड़की: धरती से बस मेरा मोबाइल और चार्जर मंगा दो...
मैं तो कहीं भी रह लूंगी...
यमराज बेहोश...!!!