दुनिया में यूं तो बेहद ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जहां कुदरत ने अपनीअलग ही नेमत बरसाई है. उनको देखने के लिए हर कोई बेताब रहता है और वहां बार-बार वहां जाना भी चाहता है, लेकिन हम आपको कुछ ऐसी गलियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको देखकर शायद आप बड़े- बड़े टूरिस्ट स्पॉट भूल जाएंगे. इन गलियों की नायाब खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. तो आइए चलिए हमारे संग उन गलियों की सैर पर.
ब्राजील की राजधानी पोर्टो एलेग्रे में भी ऐसी खूबसूरत गलिया हैं, जिनको देखने के बाद शायद आप दुनिया की बड़ी से बड़ी खूबसूरत जगहों को भूल जाएंगे. यहां की गलियों में ऐसी ही रौनक देखने को मिलती है. यहां पर रूआ गोन्जकले दे कार्वाल्हो की पांच सौ मीटर वाली सड़क सबसे शानदार है. इनको देखते ही बनता है. इसलिए ये कह सकते हैं कि यहां की गलियों को देखकर आपको उनसे प्यार हो जाएगा.
<br />अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में बसा सैनफ्रांसिसको शहर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिलता हैं. यहां बसंत के मौसम में जब फूल उगते हैं तो इनकी खूबसूरती देखते ही बनती है.
आस्ट्रेलिया के शहर ग्राफ्टन में स्थित पाउंड स्ट्रीट को जैकरांडा एवेन्यु के नाम से पहचाना जाता है. यहां की सड़कें बड़ी तादाद मे लाइलेक के फूलों से लदी हुई है. बैंगनी रंग के ये फूल इस रास्ते को और सुंदर बना देते हैं.
PHOTOS: छुट्टी से लौट रहे थे CRPF के जवान, जैश ने काफिले पर कर दिया IED ब्लास्ट
नहीं किया ये काम तो 19 करोड़ लोगों के PAN कार्ड हो जाएंगे रद्द! ऐसे चेक करें स्टेटस
अनुष्का ही नहीं इन स्टार्स के भी हैं हमशक्ल, सामने आईं ये चौंकाने वाली तस्वीरें
ध्यान दें! एक से ज्यादा बैंक खाता है तो संभल जाएं, वरना हो सकता है नुकसान