इस कार्यक्रम में मराठी अभिनेत्री गिरिजा ओक, रसिका दुग्गल और निराली भाटिया ने प्रतियोगिता की ज्यूरी के रूप में अपनी भूमिका निभाई. कार्यक्रम में सत्यजीत पाध्ये द्वारा एक खास प्रस्तुति दी गई. सिद्धि तांबे ने वेलस्पन की सुपर स्पोर्ट वीमेन के हिस्से के रूप में बेहद ही प्रभावशाली प्रस्तुति दी. इसने सभी का उत्साह बढ़ाने के साथ-साथ प्रेरणा देने का काम किया. इस दौरान टीवी कलाकार दिलीप जोशी, ऋत्विक धनजानी और कई अन्य लोग भी शामिल हुए जिन्होंने युवा लड़कियों का उत्साहवर्धन किया. (News18Hindi)
प्रतियोगिता में बीएमसी के 36 स्कूलों की लड़कियों ने भाग लिया. इन सभी ने HarBaarMukkaMaar थीम पर अपने 5 मिनट के प्रदर्शन से अपनी प्रतिभा और कौशल का नमूना पेश किया. इस प्रतियोगिता में अकुरली म्यूनिसिपल स्कूल कांदीवली ईस्ट विजेता बना. वहीं डीएन नगर म्यूनिसिपल स्कूल अंधेरी वेस्ट और गुंडावली म्यूनिसिपल स्कूल अंधेरी ईस्ट क्रमश फर्स्ट और सेकेंड रनर अप रहे. (News18Hindi)
मुक्कामार की संस्थापक और सीईओ इशिता शर्मा कहती हैं कि संस्था का महिला दिवस कार्यक्रम 2017 में शुरू हुआ था और 2 साल के ब्रेक के बाद फिर से शुरू हुआ है. इसको लेकर हम सब बेहद खुश हैं. यह आयोजन बीएमसी शिक्षा विभाग के साथ मिलकर पिछले 5 साल से लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि मुंबई में 2025 तक 10,000 लड़कियों को ट्रेंड करने का लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि लड़कियां हर दिन बाधाओं को तोड़ते हुए आगे निकलेंगी. (News18Hindi)
छोटे पर्दे के हिट टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल के नाम से मशहूर और पसंद किए जाने वाले कलाकार दिलीप जोशी ने कहा कि मुक्कामार का मिशन कुछ ऐसा है जिसका मैं पूरे दिल से समर्थन करता हूं. मुक्कामार ने घर से नहीं निकल पाने वाली ऐसी कई लड़कियों को एक मंच देकर उनकी मदद की है और उन्हें बाहर आने और खुद का निर्माण करने, आत्मरक्षा सीखने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए जो कुछ भी आवश्यक है, उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने में मदद की है. पिछले साल अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 'पॉवर विद मुक्की' की शुरुआत हुई थी. इसके माध्यम से लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए एनजीओ पूरी तत्परता से काम कर रहा है.
Pushpa की खूंखार खलनायक में आया गजब का निखार, बॉडी शेम की हुई थीं शिकार, अब हो गईं इतनी फिट
क्या AC की तरह फ्रिज के लिए भी रहती है स्टेबलाइजर की जरूरत? जिनके घर सालों से है रेफ्रिजरेटर उन्हें भी नहीं होता पता!
PHOTOS: ये हैं दुनिया की 6 सबसे महंगी शराब, 1 घूंट की कीमत लाखों में, खाली बोतल भी बेशकीमती
जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं 3 खिलाड़ी... एक तो 8000 से ज्यादा रन ठोक चुका है, दूसरा टी20 का है कंपलीट पैकेज