सेल‍िब्र‍िटीज के संग म‍िलकर लड़क‍ियों ने मनाया 'मुक्‍कामार मह‍िला द‍िवस', देखें PHOTOS

Women's Day MukkaMaar celebration: मुंबई के जुहू स्‍थ‍ित पीए म्हात्रे स्पोर्ट्स ग्राउंड में 'मुक्कामार महिला दिवस' (सेलिब्रिटी मुक्कामार) का आयोजन क‍िया गया. कार्यक्रम में करीब 1,000 से ज्‍यादा लड़क‍ियों ने श‍िरकत की. इशिता शर्मा द्वारा संचालित संस्‍था 'मुक्कामार' युवा लड़क‍ियों को सेल्‍फ ड‍िफेंस (Self Defense) की ट्रेन‍िंग भी देती है. संस्‍था ने साल 2018 से बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के साथ म‍िलकर युवा लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए स्कूलों में अभ‍ियान चला रखा है. दोनों के संयुक्त प्रयासों से अब तक करीब 16,000 लड़कियों को प्रश‍िक्ष‍ित क‍िया जा चुका है. इस आयोजन में कई जानी मानी हस्‍त‍ियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. संस्‍था ने साल 2025 तक मुंबई में 10 हजार लड़क‍ियों को प्रश‍िक्ष‍ित करने का लक्ष्‍य न‍िर्धारित क‍िया है.

First Published: