आमतौर पर लोग बारिश के मौसम में घूमना पसंद नहीं करते हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में हैं तो आपको बता दूं कि आप बहुत बड़ी ग़लती कर रहे हैं! अगर आपको घूमने का शौक है तो आपको हम कुछ ऐसी खूबसूरत और सस्ती जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बारिश के मौसम में ही घूमने का मज़ा देंगी.
1. मॉसिनराम, मेघालय: बारिश के मौसम में घूमने की यह सबसे जगह खूबसूरत जगहों में से एक है. इससे दुनिया की सबसे नम जगह कहा जाता है. बारिश के मौसम में यहां की हरियाली देखते बनती है. इसके अलावा यहां कई झरने हैं जिनसे दूधिया पानी गिरते देखना कभी ना भूलने वाला अनुभव होगा. यही नहीं यहां से शिलॉन्ग भी पास में ही है और यहां की गुफाएं देखने के बाद आपका मन यहीं बस जाने को करने लगेगा.
2. कौसानी, उत्तराखंड: यह उत्तराखंड का एक हिल स्टेशन है. यहां से 350 किमी फैली हुई हिमालय की चोटियां आप आसानी से देख सकते हैं. जुलाई से सितम्बर के बीच यहां सैलानियों का तांता लगा रहता है. अगर आप कम पैसों में एक खूबसूरत जगह घूमने की ख्वाहिश रखते हैं तो ये जगह आपको जरूर घूमनी चाहिए.
3. कोडैकानल, तमिलनाडु: मानसून सीजन में कौडेकानल घूमना किसी जन्नत से कम नही हैं. अगर आपका मन साउथ इंडिया में कहीं घूमने का है तो इस जगह आप आसानी से जा सकते हैं.
4. फूलों की घाटी, उत्तराखंड: उत्तराखंड के चमोली जिले के नेशनल पार्क में एक फूलों की घाटी है. आप यहां घूमने गए तो आपको पुरानी बॉलीवुड फिल्मों के गाने याद आ जाएगें. किसी पत्थर पर बैठकर फूलों की इस दुनिया को निहारना वाकई आपके लिए यादगार होगा. फोटोज़ खींचने का शौक अगर आपको है तब तो आपको यह जगह जरूर घूमनी चाहिए.
5. कूर्ग, कर्नाटक: मानसून सीजन में घूमने की सबसे शानदार जगहों में से एक है कूर्ग. कर्नाटक प्रदेश में स्थित इस जगह को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है. बारिश के मौसम में ये जगह हरियाली से ढक जाती है. अगर आप शहर की किचपिच से बोर हो गए हैं तो आप यह जगह घूमने जा सकते हैं. ध्यान रखें कि मानसून के सीजन में घूमना ख़तरनाक भी हो सकता है इसलिए कहीं घूमने जाने से पहले वहां के हालात, मौसम इत्यादि की पूरी जानकारी लेलें.
PHOTOS: छुट्टी से लौट रहे थे CRPF के जवान, जैश ने काफिले पर कर दिया IED ब्लास्ट
नहीं किया ये काम तो 19 करोड़ लोगों के PAN कार्ड हो जाएंगे रद्द! ऐसे चेक करें स्टेटस
अनुष्का ही नहीं इन स्टार्स के भी हैं हमशक्ल, सामने आईं ये चौंकाने वाली तस्वीरें
ध्यान दें! एक से ज्यादा बैंक खाता है तो संभल जाएं, वरना हो सकता है नुकसान