Home / Photo Gallery / lifestyle /natural ways for face cleansing tips in winter to keep skin glowing and problem free at ho...

सर्दियों में फेस क्लीन करने के लिए इस्तेमाल करें 7 चीजें, चेहरे पर आएगा ग्लो, स्किन की ये दिक्कतें होंगी दूर

Natural Face Cleanser in Winter: सर्दी के मौसम में कई लोगों की स्किन बहुत अधिक ड्राई हो जाती है. वहीं, कुछ लोगों का फेस ऑयली और डल नजर आता है. आप चाहें तो सर्दियों में फेस को क्लीन करने के लिए कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे न सिर्फ आपके चेहरे पर ग्लो देखने को मिलेगी, बल्कि स्किन की कई दिक्कतों से भी छुटकारा मिल जाएगा. सर्दियों में चेहरे को साफ करने के लिए लोग कई महंगे क्लिंजर और फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें मौजूद केमिकल्स आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. आपको बताते हैं विंटर के कुछ फेस क्लीनिंग टिप्स, जिसे ट्राई करके आप चेहरे को ग्लोइंग और बेदाग रख सकते हैं.

01

कोकोनट ऑयल से करें क्लीन: नारियल का तेल चेहरे के लिए बेस्ट क्लींजर साबित हो सकता है. ऐसे में फेस पर कोकोनट ऑयल लगाएं और फिर हल्के हाथ से चेहरे को रब करें. अब तेल अच्छी तरह से अब्जॉर्ब होने के बाद गीले कपड़े से पोछ कर चेहरे को साफ कर लें. (Image-Canva)

02

कच्चे दूध का इस्तेमाल करें: कच्चे दूध का इस्तेमाल चेहरे के लिए परफेक्ट क्लींजिंग एजेंट साबित होता है. ऐसे में आप कच्चे दूध को डॉयरेक्ट फेस पर अप्लाई कर सकते हैं. वहीं अगर आप चाहें तो कच्चे दूध से फेस वॉश भी कर सकते हैं. इससे चेहरे की गंदगी साफ हो जाएगी और आपकी त्वचा सॉफ्ट नजर आएगी. (Image-Canva)

03

बेसन का फेस पैक लगाएं: फेस क्लीनिंग के लिए आप बेसन के फेस मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद साफ पानी से फेस वॉश कर लें. (Image-Canva)

04

दही की मदद लें: सर्दियों में ड्राई स्किन से निजात पाने के लिए आप दही की मदद ले सकते हैं. इसके लिए दही में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद चेहरा धो लें. इससे न सिर्फ आपका फेस क्लीन हो जाएगा बल्कि आपकी त्वचा का मॉइश्चर भी बरकरार रहेगा. (Image-Canva)

05

ओट्स यूज करें: ओट्स का इस्तेमाल करके आप सर्दियों में ऑयली स्किन से छुटकारा पा सकते हैं. ऐसे में ओट्स को बारीक पीस लें. अब ओट्स में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरा धो लें. इससे आपका फेस तुरंत ग्लो करने लगेगा. (Image-Canva)

06

एलोवेरा जेल ट्राई करें: औषधीय तत्वों से भरपूर एलोवेरा जेल चेहरे के लिए नेचुरल क्लींजर का काम करता है. ऐसे में एलोवेरा जेल को चेहरे पर अप्लाई करें और सूखने के बाद फेस वॉश कर लें. इससे आपको कई स्किन प्रॉब्लम्स से भी निजात मिलेगी और आपका चेहरा खूबसूरत नजर आएगा. (Image-Canva)

07

टमाटर होगा मददगार: सर्दियों में त्वचा को टैन फ्री रखने के लिए आप चेहरे पर टमाटर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए टमाटर को आधा काट लें. अब टमाटर के कटे भाग पर चीनी लगाएं और फिर इसे गोल-घमाते हुए चेहरे पर रब करें. इससे त्वचा के डेड स्किन सेल्स गायब हो जाएंगे और आपका चेहरा नेचुरल ग्लो करने लगेगा.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इ...

  • 07

    सर्दियों में फेस क्लीन करने के लिए इस्तेमाल करें 7 चीजें, चेहरे पर आएगा ग्लो, स्किन की ये दिक्कतें होंगी दूर

    कोकोनट ऑयल से करें क्लीन: नारियल का तेल चेहरे के लिए बेस्ट क्लींजर साबित हो सकता है. ऐसे में फेस पर कोकोनट ऑयल लगाएं और फिर हल्के हाथ से चेहरे को रब करें. अब तेल अच्छी तरह से अब्जॉर्ब होने के बाद गीले कपड़े से पोछ कर चेहरे को साफ कर लें. (Image-Canva)

    MORE
    GALLERIES