Neem Tea Benefits: इसके अलावा कुछ लोग नीम का उपयोग (Neem Use) घाव और स्किन संबंधी अन्य समस्याओं (Skin Problems) में भी करते हैं. वहीं नीम की चाय के भी फायदे (Neem Tea Benefits) कम नहीं हैं. नीम शरीर में बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में असरदार है. नीम की चाय सांसो से आने वाली बदबू को दूर करती है. साथ ही इसके कई अन्य फायदे भी हैं-
रोगों से लड़ने में मददगार
में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक कई अध्ययनों में सामने आया है कि नीम में जीवाणुरोधी, एंटीफंगल गुण होते हैं. ऐसे में नीम की चाय कई बीमारियों से बचाए रखने में भी मददगार होती है.
तनाव को दूर करती है
नीम की चाय तनाव को दूर करने में मददगार होती है. आप तनाव महसूस कर रहे है तो एक कप नीम की चाय पी सकते हैं. Image Credit/Getty
खून को करती है साफ
कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को दूर करने में मदद करती है. नीम के औषधीय गुण कई तरह से हमें फायदा पहुंचाते हैं. यह खून को साफ करके हमें सेहतमंद बने रहने में मदद करती है. Image Credit/Getty
कैंसर सेल्स को बनने से रोकती है
नीम की चाय शरीर में पनपने वाले कैंसर सेल्स को बनने से भी रोकने में मददगार होती है. नीम की एक कप चाय आपको इससे बचाए रखने में मददगार हेा सकती है.
रूसी होगी दूर
अगर आप रूसी की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आप नीम की कुछ पत्तियां पानी में उबाल लें. फिर इस पानी को ठंडा करें और जब आप अपने बालों को शैम्पू से धो लें तो इस पानी से बालों को साफ करें. आपकी समस्या दूर होगी. Image Credit/Getty
प्रेग्नेंट महिलाएं करें बचाव
नीम की चाय वैसे तो कई तरह से फायदेमंद होती है. मगर कुछ लोगों को नीम की चाय पीने से बचना चाहिए. ऐसे में प्रेग्नेंट महिलाओं को इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए. Image Credit/Getty
इन लोगों को बचना चाहिए
इसके अलावा नीम की चाय का उपयोग स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी नहीं करना चाहिए. वहीं जिन लोगों ने हाल में अंग प्रत्यारोपण या दो सप्ताह के भीतर निर्धारित सर्जरी करवाई है उन्हें भी इससे दूर रहना चाहिए. Image Credit/Getty (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)