Neetu kapoor outfits : बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उनके शादी की चर्चाएं अभी तक हो रही हैं. पूरी शादी और रस्मों में इन दोनों के अलावा एक्ट्रेस नीतू कपूर भी काफी सुर्खियों में रहीं. नई नवेली सासू मां बनी नीतू का क्लासी लुक्स और उनके आउटफिट्स फैंस को काफी पसंद आया. शादी की हर रस्म में नीचू बेहद एक्टिव और खुश नजर आ रही थीं. उनके स्टाइलिश आउटफिट्स, लुक्स और मेकअप ने हर किसी का ध्यान खींचा. ऐसे में अगर आपके घर में भी जल्द ही बेटे की शादी होने वाली है तो आप नीतू कपूर के आउटफिट्स व लुक्स को फॉलो कर सकती हैं और एक परफेक्ट और स्टाइलिश सासू मां दिख सकती हैं.
अपने बेटे रणबीर कपूर कs संगीत पर नीतू जी ने बेहद एलिगेंट साड़ी कैरी की थी जिसे डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया. साड़ी के साथ नीतू ने मैचिंग फ्लोरल ब्लाउज पहना जो उनके लुक को और भी क्लासी बना रहा है. इसके साथ उन्होंने खूबसूरत नेकपीस और ईयररिंग भी कैरी किए थे.
अगर आप अपने बेटे के वेडिंग डे पर लहंगा पहनना चाहती हैं तो बिना ज्यादा सोचे आप नीतू कपूर के इस ट्रेडिशनल लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. उन्होंने यहां मल्टी कलर का बेहद खूबसूरत लहंगा स्टाइल किया है जिसके साथ हेवी नेकलेस और खूबसूरत इयरिंग पहना है. इस लुक में आप भी काफी एलिगेंट दिख सकती हैं.
बेटे की शादी में काफी भागदौड़ करना पड़ती है. ऐसे में अगर आप दिन के समय कंफर्टेबल सलवार कमीज पहनना चाहती हैं तो आप नीतू कपूर की तरह हेवी वर्क वाली अनारकली ड्रेस को पहन सकती हैं. आपके इस लुक में हर गेस्ट की नजर आप पर जरूर जाएगी.
अगर आप बेटे की शादी के रिसेप्शन में क्लासी और रॉयल लुक चाहती हैं तो आप नीतू कपूर की तरह गोल्डन शेड वाले इस खूबसूरत सलवार कमीज से आइडिया ले सकती हैं. नीतू ने यहां गले में चोकर पहना है और हाथ में गोल्डन कलर का क्लच लिया है. उनके इस लुक को भी आप पार्टीज में कैरी कर सकती हैं.
नीले रंग की इस सलवार कमीज में नीतू कपूर काफी एलिगेंट नजर आ रही हैं. ऐसे में आप इस ड्रेस को बेटे के शादी या मेहंदी के दिन घर में होने वाले फंक्शन में कैरी कर सकती हैं.